मुख्यमंत्री गहलोत का प्रदेश की जनता के नाम पत्र, कहा- जल्द स्वस्थ्य होकर लग जाऊंगा आपकी सेवा में

खराब स्वास्थ्य के चलते जयपुर के SMS अस्पताल भर्ती सीएम गहलोत ने लिखा प्रदेशवासियों के नाम पत्र, शुभकामनाओं के लिए दिया धन्यवाद, प्रदेशवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील, कहा- 'मैं जल्द ही पूर्णत: स्वस्थ होकर पूर्व की भांति लग जाऊंगा आपकी सेवा में'

जल्द स्वस्थ्य होकर लग जाऊंगा आपकी सेवा में
जल्द स्वस्थ्य होकर लग जाऊंगा आपकी सेवा में

Politalks.news/Rajasthan. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सादगी का उदाहरण पेश कर पुरे प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया है. सीने में दर्द के बाद सीएम गहलोत को शुक्रवार सुबह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में एंजियोप्लास्टी की गई. सीएम गहलोत ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मेरी आर्टरी में ब्लॉकेज था जिसमें की अब स्टेंट दाल दिए गए हैं. वहीं शनिवार सुबह सीएम गहलोत के सर का भी सीटी-स्कैन करवाया गया. चिकित्स्कों के अनुसार उनकी सीटी-स्कैन रिपोर्ट बिलकुल नार्मल है. सीएम गहलोत ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए एक प्रदेशवासियों के नाम पत्र जारी कर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया.

आर्टरी में हुआ था ब्लॉकेज, डलवा लिए स्टेंट- गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता का आभार जताते हुए लिखा कि, ‘मेरी आर्टरी में ब्लॉकेज हुआ था जिसमें अब स्टेंट डाल दिया गया है. अभी मैं कुछ समय तक जयपुर के राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में डॉक्टरों की निगरानी में रहूंगा. डॉक्टरों ने कुछ दिन पूर्ण आराम की सलाह दी है. आप सभी की शुभकामनाओं से मैं जल्द ही पूर्णत: स्वस्थ होकर पूर्व की भांति आपकी सेवा में लग जाऊंगा‘.

यह भी पढ़े: CM गहलोत ने पेश की सादगी की मिसाल, आमजन के संग SMS अस्पताल में ले रहे उपचार

पोस्ट कोविड समस्याओं के चलते राखी पर नहीं जा सका जोधपुर- गहलोत
सीएम गहलोत ने आगे लिखा कि, ‘मेरे कोविड होने से पूर्व मुझे कार्डियक संबंधी कोई भी समस्या नहीं थी. डॉक्टरों के मुताबिक यह पोस्ट कोविड इफेक्ट है. मुझे कोविड से ठीक हुए तीन महीने से अधिक हो गए हैं. मुझे सेकंड वेव के पीक पर कोविड हुआ था तब ऑक्सीजन एवं बेड्स की कमी से हाहाकार मचा हुआ था इसलिए कोविड पॉजिटिव होते हुए भी मैं लगातार दिन-रात काम करता रहा एवं डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ठीक तरह से आराम नहीं कर सका’. सीएम गहलोत ने आगे लिखा कि, ‘यह इसी बात का नतीजा है कि मुझे इतने लंबे समय से पोस्ट कोविड समस्याएं हो रही हैं. यही कारण है कि पिछले कई दिनों से मैं चाहकर भी प्रदेश की जनता के बीच नहीं जा पा रहा हूं. यहां तक कि लंबा समय होने के बावजूद रक्षाबंधन पर भी अपने गृहनगर जोधपुर नहीं जा सका’.

कोविड और पोस्ट कोविड दोनों को लेना चाहिए है गंभीरता से- गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि ‘डॉक्टरों का कहना है कि कोविड अलग-अलग व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग असर करता है. इससे हार्ट, दिमाग, किडनी, लीवर इत्यादि अंगों पर असर पड़ता है’. सीएम गहलोत ने आगे लिखा कि, ‘कोविड से रिकवर होने के बाद भी सिरदर्द, थकावट, सांस फूलना जैसी परेशानियां बनी रहती हैं इसलिए कोविड एवं पोस्ट कोविड दोनों को गंभीरता से लेना चाहिए’.

यह भी पढ़े: महापड़ाव के मंच से खाचरियावास ने किरोड़ी मीणा को बताया प्रदेश का सबसे बड़ा ‘आंदोलनकारी’

कोरोना से बचाव ही उपाय है- गहलोत
वहीं कोरोना से बचाव को लेकर सीएम गहलोत लिखा कि ‘कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग एवं हाथ धोने का गंभीरता से पालन करें एवं समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं. यदि आप कोविड से रिकवर हो गए हैं परन्तु कोई और लक्षण दिख रहा है तो अपने डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें’. सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए लिखा कि, ‘डॉक्टर की सलाह का पालन करें एवं अपना पूरा ख्याल रखें. क्योंकि जरा सी लापरवाही भी गंभीर हो सकती है’.

पिछले डेढ़ साल में कोविड का हुआ बेहतरीन प्रबंधन- गहलोत
वहीं राजस्थान सरकार द्वारा किये गए कार्यों का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत लिखा कि ‘पिछले डेढ़ साल में राजस्थान में कोविड का बेहतरीन प्रबंधन हुआ है जिसके कारण देश-विदेश में प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है. राजस्थान में एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक कोविड की तीसरी लहर से लड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है. मेरा संकल्प है कि कोविड के विरुद्ध लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर रहे. हमेशा की तरह मैं पूरी ताकत के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा’.

यह भी पढ़े: वसुंधरा-गहलोत के गठजोड़ ने कर रखा है राजस्थान की कानून व्यवस्था का चीरहरण- हनुमान बेनीवाल

सीएम गहलोत के सर का भी कराया गया सीटी स्कैन
वहीं शनिवार सुबह सवाई मानसिंह अस्पताल के MRI सेंटर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सर का सीटी स्कैन भी कार्या गया. चिकित्सकों के मुताबिक एहतियात के तौर पर सीएम गहलोत का CT-Scan कराया गया. इस दौरान SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा के साथ ट्रीटमेंट बोर्ड के सदस्य भी मौजूद रहे. चिकित्सकों के अनुसार सीएम गहलोत की सीटी-स्कैन रिपोर्ट नार्मल आई है.

दिग्गजों ने जताई चिंता, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
सीएम गहलोत की अस्वस्थ होने की खबर फैलते ही राजनीति के दिग्गज जानने वालों का तांता लग गया. पीएम मोदी, राज्यपाल कलराज मिश्र , कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल-प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीएम गहलोत के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

Google search engine