रिश्वत कांड में राजाराम और ओमकार सप्रे के खिलाफ चार्जशीट पेश, निंबाराम-चौधरी की जांच रखी लंबित: नगर निगम जयपुर ग्रेटर की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम और BVG कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे के खिलाफ एसीबी ने चालान किया पेश, करीब 2890 पेज की चार्जशीट में ACB ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध माना साबित, वहीं RSS प्रचारक निंबाराम व BVG कंपनी के प्रतिनिधि संदीप कुमार चौधरी के खिलाफ जांच को रखा गया है लंबित, चार्जशीट में एसीबी ने कहा- लेनदेन की पूरी बातचीत सहकार मार्ग स्थित सेवा सदन बिल्डिंग में हुई, जिसमें आरएसएस प्रचारक निंबाराम भी थे उपस्थित, निंबाराम को उनके निवास पर नोटिस भेजे गए, लेकिन नहीं हो सकी है उनकी तामील, इसी तरह संदीप चौधरी से भी नहीं हो सकी है पूछताछ, ऐसे में दोनों के खिलाफ जांच को रखा गया है लंबित, अब मामले पर कोर्ट रिपोर्ट आने के बाद दो सितंबर को होगी सुनवाई, BVG कंपनी को 276 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान पर सौदेबाजी का एक वीडियो हुआ था वायरल, इस बातचीत में राजाराम गुर्जर, बीवीजी कंपनी के ओमकार सप्रे, संदीप चौधरी व RSS प्रचारक निंबाराम आ रहे थे नजर, वीडियो वायरल होने के बाद एसीबी ने मामले को माना भ्रष्टाचार
RELATED ARTICLES