प्रदेश में प्राइमरी स्कूल खोले जाने की अफवाह पर भड़के डोटासरा, कहा- ऐसे झूठे लोगों से कभी नहीं मिलूंगा

5 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोलने के मुद्दे पर कोई बात ही नहीं हुई, कुछ स्कूल संचालक सिर्फ बवाल खड़ा करने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, जबकि हकीकत में ऐसी कोई तैयारी नहीं है- शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा
शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में आगामी 5 सितंबर से कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खोले जाने की अफवाहों पर खुद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विराम लगा दिया है. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि 5 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोलने के मुद्दे पर कोई बात ही नहीं हुई. कुछ स्कूल संचालक सिर्फ बवाल खड़ा करने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, जबकि हकीकत में ऐसी कोई तैयारी नहीं है. यही नहीं शिक्षा मंत्री डोटासरा ने उनसे मिलने आए प्रतिनिधिमंडल के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कह दिया कि कुछ स्कूल संचालक भीड़ इकट्ठा कर नेतागिरी करने में लगे हैं, जो जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ फैला रहे हैं, ऐसे झूठे लोगों से अब मैं भविष्य में कभी नहीं मिलूंगा.

दरअसल, प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालक शुक्रवार को राजधानी जयपुर में स्टेच्यू सर्किल स्थित मैदान पर एकत्रित हुए. धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के सामने 11 सूत्री मांगे रखी. निजी स्कूल संचालकों के इस आंदोलन में सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहे. धरने के बाद शाम को स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें: महापड़ाव के मंच से खाचरियावास ने किरोड़ी मीणा को बताया प्रदेश का सबसे बड़ा ‘आंदोलनकारी’

स्कूल संचालकों ने अपनी11 सूत्रीय मांगों में आरटीई भुगतान करने, समीक्षा के बाद छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने, कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने सहित कई मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री डोटासरा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद निजी स्कूल संचालक संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया में अपनी मांगों पर सहमति की बात कही. उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खोलने के बाद 5 सितंबर तक कक्षा 1 से 8 तक भी स्कूल खोल दिए जाएंगे. यजी नहीं, वार्ता के बाद निजी स्कूल संचालकों ने आंदोलन स्थगित कर दिया, लेकिन अब शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल संचालकों की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. बता दें, इससे पहले सरकार की तरफ से परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी आंदोलन स्थल थे.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्राइमरी स्कूल खोले जाने के लिए सबसे पहले चिकित्सा विभाग के सुझाव लिए जाएंगे. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत स्तर पर चर्चा की जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई तैयारी नहीं है. शिक्षामंत्री ने कहा कि निजी स्कूल संचालक संघ के पदाधिकारियों द्वारा गलत तथ्य फैलाए जा रहे हैं, जो सरासर गलत है. मेरी उनसे इस विषय पर कोई बातचीत नहीं हुई है. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कहा कि कुछ स्कूल संचालक भीड़ इकट्ठा कर नेतागिरी करने में लगे हैं, जो जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ फैला रहे हैं. ऐसे झूठे लोगों से अब मैं भविष्य में कभी नहीं मिलूंगा.

Leave a Reply