चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश: दौसा गैंगरेप मर्डर प्रकरण में पीड़िता की पहचान को उजागर करने के मामले में चाकसू विधायक एवं सचिन पायलट गुट के नेता वेद प्रकाश सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में पीड़िता के परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ आ रहे हैं नजर, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने DGP एमएल लाठर को भेजा पत्र, वहीं अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोलंकी पर आईपीसी की धारा 228 ए का उल्लंघन करने के लगाएं हैं आरोप, साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए दुष्कर्म पीड़िता की पहचान को उजागर करने पर सोलंकी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के दिए हैं निर्देश, शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर जल्द कानूनी कार्रवाई करने और 3 दिन के अंदर उसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजने के भी दिए हैं निर्देश
RELATED ARTICLES