हमने उसे चलना सिखाया…और वो हमें रौंदते चला गया…–शिवपाल ने साधा अखिलेश पर जोरदार निशाना: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के वक्त एक साथ आए चाचा भतीजे के बीच की अदावत अब खुलकर आने लगी है सामने, प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने मंगलवार को ईद के मौके प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर साधा जोरदार निशाना, शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा– ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का किया प्रयास, इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को दी होगी चोट, हमने उसे चलना सिखाया…और वो हमें रौंदते चला गया… एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद’, इससे पहले भी प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव इशारों इशारों में साध चुके हैं अखिलेश यादव पर निशाना, साथ ही उन्होंने आजम खान के साथ मिलकर एक नया मोर्चा बनाने की कर चुके हैं घोषणा

images (4)
images (4)

Leave a Reply