नशे के बढ़ते कारोबार और युवाओं पर हो रहे इसके दुष्प्रभाव के खिलाफ बेनीवाल ने सदन में उठाई आवाज: देश भर में बढ़ता नशे का कारोबार सरकार के लिए बना चिंता का विषय, देश के युवाओं में लगातार बढ़ रहा है नशे का दुष्प्रभाव, बढ़ते नशे के व्यापर को लेकर चिंता जताते हुए नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सरकार का ध्यान किया आकर्षित, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘नशे के कारण प्रत्येक वर्ष दुनिया में 2 लाख से अधिक होती है मौतें, पिछले 3 वर्षों में भारत में ड्रग्स का बाजार 455 फीसदी तक बढ़ गया जो है चिंता का विषय,’ इस दौरान सांसद बेनीवाल ने नियम 193 के तहत इस मुद्दे पर सदन में विशेष चर्चा करवाने की मांग की, बेनीवाल ने कहा- ‘देश के 2.1 प्रतिशत लोग गैर कानूनी नशीले प्रदार्थों का करते हैं सेवन, जिसमें मिजोरम प्रथम ,पंजाब दूसरे व दिल्ली तीसरे नंबर पर है, 44 प्रतिशत ड्रग्स के आदि लोग नशा छोड़ने की करते हैं कोशिश लेकिन उसमें से केवल 25 प्रतिशत लोग ही छोड़ पाते हैं नशा,’ सांसद बेनीवाल ने सदन में मेडिकल स्टोर पर नशीली सामग्री नहीं बिक सके इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने व जहां नशीली दवाइयां बिक रही है वहां के जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल एक्शन लेने की उठाई मांग, साथ ही सांसद बेनीवाल ने नशे के कारोबार को रोकने के लिए सरकार से कठोर कानून बनाने का भी किया आग्रह

beniwal on nasha copy
beniwal on nasha copy
Google search engine