लोढ़ा का गहलोत के मंत्री धारीवाल पर बड़ा हमला- आपके तुगलकी आदेशों से हुई व्यवस्था तहस-नहस

सीएम सलाहकार निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के निशाने पर कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, कहा- 'UDH में चल रहा है खुला खेल फर्रुखाबादी, लेकिन जनता को है सब पता', वहीं सदन में मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर लोढ़ा ने कसा तंज, कहा- 'बजट पास हो रहा है और इस पर सरकार की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि सदन में एक भी कैबिनेट मंत्री यहां तक कि खुद यूडीएच मंत्री तक नहीं हैं मौजूद'

अपनों के निशाने पर गहलोत सरकार
अपनों के निशाने पर गहलोत सरकार

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के चतुर्थ बजट सत्र के दौरान सदन में अनुदान मांगों को लेकर बहस जारी है. इन दिनों सबसे अजब बात जो देखने मे आ रही है वो यह कि क्या सदन के अंदर और क्या बाहर दोनों ही जगह गहलोत सरकार के मंत्री अपनी ही पार्टी और समर्थित विधायकों के निशाने पर हैं. विधानसभा (Rajasthan Budget) में आज उस वक्त और भी अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब नगरीय विकास विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान एक भी कैबिनेट मंत्री सदन में मौजूद नहीं था. जिसे लेकर चर्चा में भाग लेने के लिए खड़े हुए निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) ने कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) पर जमकर निशाना साधा. लोढ़ा ने कहा कि CM को सन्देश भिजवाया जाए कि बजट पारित हो रहा है तो सदन में इतनी उदासीनता क्यों है, जबकि CM ने बोला था कि मैं अगली बार फिर मुख्यमंत्री बनूंगा और धारीवाल जी को फिर UDH मंत्री बनाऊंगा. आप अगली बार की जरूर सोचिएगा लेकिन हम जैसे छोटे लोगों के काम तो कर दीजिए.

सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने शांति धारीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान की जैसी दुर्गति हमारी आबूरोड़ नगरपालिका में हुई वैसी कहीं भी नहीं हुई. ईओ को हटाया, फिर लगाया और जिसे हटाया, वह कोर्ट से स्टे ले आया, यह नमूना है. दो माह से जेईएन का पद खाली है. आप अगले सीएम के यूडीएच मंत्री होगे, लेकिन हमारे यहां नगरपालिका में दो महीने से जेईएन का पद खाली चल रहा है. हमारे जैसे छोटे जिले पर भी कृपा रखें. इस तरह के आपके तुगलकी आदेशों से वहां की व्यवस्था तहस-नहस हो रही है. UDH मंत्री ने अभी तक सिरोही का दौरा तक नहीं किया.’ चर्चा के दौरान संयम लोढ़ा ने आगे कहा कि, ‘JDA में बंदरबांट हो रही है, भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. म्युनिसिपल एक्ट के बाद कलेक्टर का रोल खत्म हो गया है. नगर परिषद का अधिकारी कहीं भी पट्टा दे देता.’

इसके साथ ही आज सदन में एक अजीबोगरीब स्थिति तब और बन गई जब नगरीय विकास विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान संयम लोढ़ा ने सदन में मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठाया. संयम लोढ़ा ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘बजट पास हो रहा है और इस पर सरकार की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि सदन में एक भी कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं है, यहां तक कि खुद यूडीएच मंत्री तक यहां मौजूद नहीं हैं. लोढ़ा ने आसन पर बैठे सभापति को कहा कि यह बात आपको मुख्यमंत्री तक भी पहुंचानी चाहिए.’ इस पर उपनेता प्रतिपक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आपकी बात सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. इस दौरान मंत्री की कुर्सी पर बैठे राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने राठौड़ को जवाब देने की कोशिश की तो राजेन्द्र राठौड़ ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि, ‘आप हो कौन? दाल भात में मूसलचंद?’ आप मूसलचंद जी अपनी सीट पर जाइये. विधायक मंत्री की कुर्सी पर क्यों बैठे हैं? सभापति महोदय आप रोहित बोहरा को अपनी सीट पर बैठाइए, नहीं तो मैं भी मुख्यमंत्री की सीट पर जाकर बैठ जाऊंगा.’

यह भी पढ़े: ‘घर की कांग्रेस’ पर मचा घमासान, सिब्बल पर बरसे खड़गे और चौधरी- जब मंत्री थे तो सब अच्छा और अब बुरा

इसके बाद चर्चा में भाग लेते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि मैं धारीवाल जी को फिर UDH मंत्री बनाऊंगा. लेकिन आप अगली बार की जरूर सोचिएगा.’ संयम लोढ़ा ने आगे कहा कि, ‘मुख्यमंत्री आवास योजना में बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए आपने प्रावधान कर दिया. इसमें जो खुला खेल फर्रुखाबादी चल रहा है, राजस्थान के सभी लोगों को ये पता है. मुख्यमंत्री जनआवास योजना लाई गई थी ताकि गरीबों को घर मिले. जिस रूप में बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए आप थ्री सी का प्रावधान लेकर आए हैं, इसके गंभीर परिणाम होंगे. सरकार बदनाम होगी, मैं आपको आगाह कर देता हूं.’

यह भी पढ़े: पंडितों के पलायन के वक़्त क्या कर रहे थे आपके 85 सांसद?- पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

धारीवाल पर निशाना साधते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि, ‘मंत्री की मर्जी वित्त विभाग से भी ऊपर है जबकि वित्त विभाग तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है. कानून के प्रावधान से ऊपर नियुक्तियां हुई हैं. जो आदेश निकाला गया, उसमें लिखा गया कि ये आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदित हैं. JDA को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ऐसा किया गया. ऐसे आदेश तत्काल निरस्त हों. दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो. मंत्री महोदय की तरफ से जन आवास के जरिये चहेतों को फायदा पहुंचाया जा रहा.’

Leave a Reply