कांग्रेस नेतृत्व से असन्तुष्ट G-23 नेताओं का आजाद के घर जमावड़ा, करना चाहता हूं एक और गलती- थरूर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद खुलकर मुखर हुआ G-23 ग्रुप, यही नहीं इस चुनावी हार ले बाद कांग्रेस के भीतर लगातार बढ़ती जा रही असंतुष्ट नेताओं की संख्या, अब वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर चल रही G-23 के नेताओ और अन्य नाराज नेताओं की बैठक, पहले यह बैठक होनी थी कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के घर पर, लेकिन गांधी परिवार के खिलाफ दिए गए कसिब्बल के बयान के बाद बदली गई है बैठक की लोकेशन, हरियाणा से भूपिंदर सिंह हुड्डा, दिल्ली से संदीप दीक्षित और कपिल सिब्बल, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा के अलावा महाराष्ट्र से पृथ्वीराज चौहान भी पहुंचे आजाद के घर बैठक में भाग लेने, इसके अलावा यूपी से राज बब्बर, अखिलेश प्रताप सिंह, पंजाब से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर, मनीष तिवारी, राजेंद्र कौर भट्टल, केरल से शशि थरुर, मणिशंकर अय्यर, पीजे कुरियन भी पहुंचे हैं बैठक में, वहीं बैठक से पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया ट्वीट, लिखा- ‘मैं अपनी गलतियों से सीखता आया हूं, इसलिए करना चाहता हूं अब एक और गलती,’ थरूर के इस बयान के अब सियासी गलियारों में निकाले जा रहे हैं कई मायने, कांग्रेस में बदलाव की मांग को लेकर मानी जा रही है यह पहली बड़ी बैठक
RELATED ARTICLES