2023 के विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बदलेगा कांग्रेस का मुख्यमंत्री- सीपी जोशी का बड़ा बयान: प्रदेश के नेताओं के बीच जारी सियासी बयानबाजी के बीच भाजपा सांसद सीपी जोशी का आया बड़ा बयान, जोशी ने कहा- ‘अगले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बदलेगा कांग्रेस का मुख्यमंत्री, यही कारण है कि खुद सीएम अशोक बगहलोत भी हैं चिंता में, इसी वजह से सीएम गहलोत इधर-उधर के दे रहे हैं बयान,’ सीएम गहलोत की ओर से केंद्र सरकार और बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों से जुड़े सवाल पर जोशी ने दिया यह बड़ा, वहीं इस बयान का आधार पूछने पर जजोशी ने बस इतना ही कहा कि ऐसी ही चल रही है चर्चा, कहा- जिस प्रकार से सचिन पायलट का हो रहा है दिल्ली आना-जाना और बढ़ रही है सक्रियता, इसके आलावा प्रदेश में अभी वर्तमान स्थिति में 20 सीटें भी कांग्रेस पार्टी की यहां नहीं आ रही हैं, इसलिए थोड़ी बहुत सीटें बढ़ाने के लिए भी कांग्रेस कर रही है कुछ परिवर्तन, हालांकि परिवर्तन करने के बाद भी 2023 में राजस्थान में तो कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली

img 20220417 210815
img 20220417 210815

Leave a Reply