लखीमपुर खीरी का नया कांड, अब बीजेपी विधायक की स्कोर्पियो ने रौंदा दो युवकों को, दर्दनाक मौत: गाड़ी से रौंदने के लिए मशहूर हो चुके उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अब एक और कांड हो गया है, लखीमपुर-बहराइच रोड पर काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने दो बाइक सवार युवकों को दिया रौंदा, दर्दनाक हादस में दोनों युवकों की मौके पर ही हो गई मौत, दोनों मृतक 20 साल के रवि (20) और उसका 22 वर्षीय चचेरा भाई मनीष खीरी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर गांव के हैं रहने वाले, वह किसी काम से आए थे रामपुर और जब वह घर लौट रहे थे तभी हो गया ये हादसा, वहीं दोनों युवकों की मौत की खबर के बाद परिवार में मचा कोहराम, बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है यह कांड करने वाली ब्लैक स्कोर्पियो कार, जोकि योगेश वर्मा की पत्‍नी के नाम पर है रजिस्‍टर्ड, घटना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो कार और उसके चालक को ले लिया है हिरासत में

img 20220418 092637
img 20220418 092637
Google search engine