एक बार फिर डराने लगे कोरोना के नए मामले, दिल्ली, यूपी और हरियाणा व आसपास में बढ़े 35% मामले: पिछले 11 हफ्तों की लगातार गिरावट के बाद पिछले सात दिनों में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या में 35% की वृद्धि हुई है पिछले सात दिनों में, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के दिल्ली से निकटवर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में हुई सर्वाधिक वृद्धि, भारत में पिछली 11 से 17 अप्रैल में कोरोना संक्रमण के लगभग 6,610 ताजा मामले हुए दर्ज, जो इसके पहले वाले सप्ताह में था 4,900, केरल के आंकड़ों को जोड़ लें तो पिछले सप्ताह में कोरोना संक्रमण के लगभग 7,010 नए मामले किए गए थे दर्ज, हालांकि केरल ने वर्तमान सप्ताह से कोविड डेटा जारी करना कर दिया है बंद, इसलिए सावधानी रखिए, सतर्क रहिए और मास्क पहनकर रहिए

img 20220418 094904
img 20220418 094904

Leave a Reply