बीजेपी को गुंडों-लफंगों की पार्टी कहना सांसद राघव चड्डा को पड़ा भारी, लीगल नोटिस देकर की मांफी की मांग: भारतीय जनता पार्टी को गुंडों-लफंगों की पार्टी कहना आम आदमी पार्टी नेता राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को पड़ गया है भारी, बीजेपी युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन ने रविवार को आप नेता राघव चड्ढा को भेजा लीगल नोटिस, जिसमें सरीन ने की चड्ढा से बीजेपी से और उनसे लिखित में माफी मांगने की मांग, हाल ही में राज्यसभा के सांसद बने राघव चड्ढा ने बीजेपी को ‘गुंडों-लफंगों की पार्टी’ कहते हुए की थी भगवा दल के बहिष्कार की अपील, इस पर चड्ढा को भेजे गए लीगल नोटिस में सरीन ने कहा- आपने झूठ बोलकर लोगों और समाज के मन में बीजेपी के प्रति दुर्भावना पैदा कर प्रतिष्ठा को पहुंचाया नुकसान, आपकी ओर से दिए गए बयान अपमानजनक और पूरी भाजपा के चरित्र हनन के हैं समान’, सरीन ने चड्ढा से की तीन दिन के अंदर लिखित में माफी की मांग, ऐसा नहीं करने पर आपराधिक शिकायत कराई जाएगी दर्ज