लखनऊ में योगी पुलिस का शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, वरुण गांधी ने उठाए सवाल: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार द्वारा बेरोजगारों व अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज चार्ज की आएदिन बढ़ती घटनाएं, इस बीच शनिवार शाम योगी पुलिस की बर्बरता का ताजा मामला आया सामने, राजधानी लखनऊ में अपने हक़ की मांग के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे शिक्षक अभियर्थियों पर पुलिस ने बेरहमी से किया लाठीचार्ज, इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को आई हैं गम्भीर चोटें, इस बीच बीजेपी के ही सांसद वरुण गांधी ने उठाए गम्भीर सवाल, वरुण ने ट्वीट कर लिखा- ये बच्चे भी हैं मां भारती के लाल, इनकी बात मानना तो दूर, कोई इनको सुनने को नहीं है तैयार, और ऊपर से इनके ऊपर ये बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ होता यही व्यवहार?? आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो क्यों नहीं हैं भर्तियां??

fotojet 4
fotojet 4
Google search engine

Leave a Reply