Politalks.News/Rajasthan. गहलोत सरकार के मंत्रियों को हाल ही में दी गई जिलों की जिम्मेदारी के बाद लगभग सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे पर पहुंचे हुए हैं. इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ जिले के नए-नए जिला प्रभारी बने खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachriyawas) चित्तौड़गढ़ जाने के लिए उदयपुर पहुंचे तो मीडिया से बातचीत में जहां प्रदेश भाजपा (BJP) और अमित शाह (Amit Shah) के प्रदेश दौरे पर जमकर निशाना साधा तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बयानों पर भी खुलकर अपनी बात रखी. सीएम गहलोत द्वारा बार बार पायलट कैम्प पर निशाना साधे जाने पर खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत सीनियर हैं और ऐसी बात वो ही कह सकते हैं. वहीं सचिन पायलट के बयान कि भाग्य में जो लिखा है वो ही मिलता है, पर खाचरियावास बोले कि, ‘ऊपर वाले ने जो लिख दिया है वो होकर रहेगा, समय बताएगा कि भाग्य किसका साथ देता है.’
जिनका मुंह काला होता है, वह हर रोज ब्लैक पेपर जारी करते हैं- खाचरियावास
शनिवार को प्रदेश भाजपा द्वारा गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि, ‘भाजपा ने अपना मुंह काला करवा कर जयपुर में ब्लैक पेपर जारी किया है. इसका सीधा मतलब है कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि हमारा मुंह काला है इसलिए यह पेपर भी ब्लैक है.’ खाचरियावास ने आगे कहा कि, ‘जिनका मुंह काला होता है, वह हर रोज ब्लैक पेपर जारी करते हैं. पहले भी भाजपा के नेता चार से पांच बार ब्लैक पेपर जारी कर चुके हैं. भाजपा के नेता जब-जब ब्लैक पेपर जारी करते हैं, तब-तब इनकी बड़ी हार होती है. जिस तरह से भाजपा में बिखराव नजर आता है, इसे दूर करने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह को आना पड़ता है.’
यह भी पढ़ें: शाह की क्लास से पहले भाजपाईयों का ‘होमवर्क’, पूनियां ने राहुल गांधी को बताया ‘महान आविष्कारक’
वहीं, भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे पर तंज कसते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का आना कुछ कमाल नहीं कर पाएगा. खाचरियावास ने कहा कि, ‘इनकी गुटबाजी दूर नहीं होगी क्योंकि जनता महंगाई से त्रस्त है.’
‘राजनीति में हम सीएम गहलोत से बहुत छोटे हैं’
वहीं पत्रकारों द्वारा मंत्री खाचरियावास से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार-बार कहते हैं कि कुछ लोग सरकार को छोड़कर चले गए थे, आप क्या कहेंगे? खाचरियावास ने जवाब में कहा कि, ‘मुख्यमंत्री गहलोत बहुत सीनियर है. यह सब बातें उनके मुंह से ही अच्छी लगती है. हम सब उनके सामने पॉलिटिक्स में बहुत छोटे हैं.’
यह भी पढ़ें- अब TMC ने जागो बांग्ला में उगली आग- ‘कांग्रेस इन डीप फ्रीजर’, विपक्ष देख रहा ममता दीदी की ओर
‘अब भाग्य किसका साथ देगा यह तो वक्त बताएगा’
आपको बता दें, हाल ही में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री नहीं बन पाने के सवाल पर कहा था कि भाग्य का फैसला वक्त करेगा. पायलट के इसी बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री खाचरियावास ने बड़े दार्शनिक अंदाज में कहा कि, ‘यश-अपयश, जय-पराजय सब विधि के हाथ में है. वही विधि सुदर्शन चक्र वाले के हाथ में है. ऐसे में सुदर्शन चक्र वाले ने जिसके भाग्य में जो लिख दिया है, वह होगा. अब भाग्य किसका साथ देगा यह तो वक्त बताएगा.’
वहीं हाल ही मिले अपने नए खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मेरे विभाग में हर स्थिति के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. जिससे आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले. खाचरियावास ने यह भी कहा कि भाजपा की नीतियों के खिलाफ और महंगाई के विरोध में 12 दिसंबर को जो रैली हो रही है. उसमें कांग्रेस के साथ भारी संख्या में आम जनता केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेगी.