चार जिलों के पंचायत चुनाव के लिए 2251 उम्मीदवार मैदान में, 3 चरणों के मतदान के बाद 21 को परिणाम: राजस्थान के बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए अंतिम प्रत्याशियों के नामों पर लगी मुहर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 2251 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में, इसमें 1946 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्य और 305 उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य के लिए लड़ेंगे चुनाव, चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा के अनुसार- 106 जिला परिषद सदस्यों में 3 और 568 पंचायत समिति सदस्यों में से 6 सदस्यों को चुन लिया गया है निर्विरोध, ऐसे में अब 103 जिला परिषद सदस्य और 562 पंचायत समिति सदस्यों के लिए होगा चुनाव, नाम वापसी के साथ ही चुनाव चिन्हों के आवंटन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची कर दी गई है जारी, चारों जिलों में पहले चरण के लिए 12 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा मतदान, उसके बाद 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना

img 20211205 095805
img 20211205 095805
Google search engine

Leave a Reply