गांधी जी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों को दी थी दया याचिका- बापू को लेकर राजनाथ का बड़ा बयान: वीर सावरकर के नाम पर एक बार फिर देश में गरमाने लगी है राजनीति, सावरकर पर उदय माहूरकर और चिरायु पंडित की पुस्तक ‘वीर सावरकर हु कुड हैव प्रीवेंटेड पार्टिशन’ का विमोचन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सावरकर के विरोधियों पर साधा जमकर निशाना, तो वहीं सावरकर को सबसे बड़ा राष्ट्रवादी बताया, राजनाथ ने कहा- ‘विचारधारा के चश्मे से देखकर वीर सावरकर के योगदान की उपेक्षा करना और उन्हें अपमानित करना क्षमा योग्य और न्यायसंगत नहीं है, सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर अंग्रेजों को दी थी दया याचिका, एक खास विचारधारा से प्रभावित तबका वीर सावरकर के जीवन और विचारधारा से है अपरिचित और उन्हें नहीं है इसकी सही समझ, इसीलिए वे उठाते रहते हैं सवाल’, इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत भी रहे थे मौजूद

बापू को लेकर राजनाथ का बड़ा बयान
बापू को लेकर राजनाथ का बड़ा बयान

Leave a Reply