सपा का विजय रथ आज पहुंचेगा जालौन, अखिलेश यादव का दावा- ‘बीजेपी का होने वाला है सफाया’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने फूंक दिया है चुनावी बिगुल, यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को कानपुर से विजय रथ यात्रा का किया आगाज, कानपुर के बाद सपा के विजय रथ आज पहुंचेगा जालौन, इस दौरान अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर जमकर निशाना, कहा- ‘सपा की ओर से लगातार जनता से आशीर्वाद लेने के लिए चलेगा ये विजयरथ, प्रदेश में बीजेपी का होने वाला है सफाया, बीजेपी ने गंगा मईया को दिया है धोखा, जहां साफ होनी थी गंगा आज वैसी ही गंदी हैं, कानपुर है बड़ा शहर, यहां कारोबार, रोज़गार है, लेकिन बीजेपी के राज में कानपूर के लोगों ने अपनी देखी है अपनी बर्बादी, बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकार ने किसानों के साथ क्या है धोखा’

'बीजेपी का होने वाला है सफाया'
'बीजेपी का होने वाला है सफाया'

Leave a Reply