असम: 5 बड़ी गारंटी के साथ राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र, कहा- ये असम की जनता की करेगा रक्षा

राहुल ने कहा मैं कभी झूठ नहीं बोलता, जहां जो वादे किए पूरे हुए, सीएए को निष्प्रभावी करने, पांच लाख सरकारी नौकरियां, महिलाओं को 2000 रूपये तक का पेंशन, हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ा कर 365 रुपये करने का किया वादा

राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र
राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र

Politalks.News/AssamElection. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और सभी पार्टियां लोकलुभावन वादों के साथ जनता के बीच घोषणाओं का पिटारा खोल रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को असम विधानसभा चुनाव के लिए गोहाटी में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने असम की जनता से संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को निष्प्रभावी करने जैसे पांच बड़े वादे किए हैं. इस घोषणा पत्र में पांच लाख सरकारी नौकरियों का वादा भी किया गया है तो इसके साथ ही महिलाओं को 2000 रूपये तक का पेंशन देने की बात भी कही गई है. माना यह जा रहा है कि असम में कांग्रेस का पूरा चुनाव अभियान इन्हीं पांच बड़े वादों पर आधारित होगा. पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी असम के विचारों की हिफाजत करेगी, जिस पर भाजपा और आरएसएस हमले कर रही है.

अपने सम्बोधन में राहुल गांधी ने कहा, ‘हालांकि, इस दस्तावेज में कांग्रेस का निशान है, लेकिन असल में यह लोगों का घोषणापत्र है. इसमें असम के लोगों की आकांक्षाएं समाहित हैं.’ कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पांच लाख सरकारी नौकरियां देने और सभी को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है. इसके अलावा, चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ा कर 365 रुपये करने का भी वादा किया गया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस असम के उस विचार की हिफाजत करने का वादा करती है, जिसमें संस्कृति, भाषा, परंपरा, इतिहास और सोचने का तरीका समाहित है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर पूर्व पार्टी अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमारा वादा है, आप जानते हैं कि भाजपा और आरएसएस भारत तथा असम की विविधतापूर्ण संस्कृति पर हमले कर रहे हैं, हम इससे रक्षा करेंगे.’

यह भी पढ़ें: सरकार गिरने की बरसी पर बरसे दिग्गी-कमलनाथ तो शिवराज के सियासी लंच में पहुंचे सिंधिया ने किया पलटवार

रसोई गैस को लेकर सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले, राहुल गांधी ने असम के जोरहाट में कहा कि यूपीए की सरकार में गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, अब एनडीए की सरकार में इसकी कीमत 900 है. इससे किसको फायदा हो रहा है. गरीबों का नहीं, सिर्फ देश के 2-3 उद्योगपतियों का फायदा हो रहा है. उनका टैक्स, लोन सब माफ किया जा रहा है लेकिन आपके लिए कुछ नहीं किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वह असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास और भाईचारे पर हमला कर रही है. साथ ही, उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर नफरत को खत्म करने और शांति लाने का वादा किया.

सबसे अमीर उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं पीएम मोदी

राहुल गांधी ने जोरहाट जिले के मरियानी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी के लिए नहीं, बल्कि देश के सिर्फ 2-3 सबसे अमीर उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भाजपा असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास और भाईचारे पर हमला कर रही है…लेकिन हम आपकी और आपकी संस्कृति तथा अस्मिता की रक्षा करेंगे, नफरत खत्म करेंगे और शांति लाएंगे. यह आपका राज्य है और इसे नागपुर से नहीं संचालित किया जा सकता.’

यह भी पढ़ें:- CM योगी बोले- दशकों में जो न हो पाया-चार वर्ष में कर दिखाया, विपक्ष ने बताया- अंधेर नगरी चौपट राजा

वायनाड सांसद राहुल गांधी असम में सत्तारूढ़ दल भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरा राज्य बाहरी लोगों को सौंपा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने गुवाहाटी हवाई अड्डा का अधुनिकीकरण करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये दिये थे. अब, इसे आपकी जेब से निकाल लिया गया और इसे अडाणी को दे दिया गया. इस तरीके से, वह देश में हर चीज अपने दो-तीन सबसे अमीर कारोबारी मित्रों को दे रही है.’’

मैं कभी झूठ नहीं बोलता, जहां जो वादे किए पूरे हुए

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती. जबकि हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. राहुल ने कहा कि, ‘मैं कभी झूठ नहीं बोलता. देखिए, मैंने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और पंजाब में चुनाव से पहले क्या बोला था. मैंने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में (कांग्रेस की) सरकार बनने के छह महीने के अंदर यह कर दिया गया. इसी तरह से, अन्य राज्यों में किये गये हर वादे पूरे किये गये हैं.’

सीएए को निष्प्रभावी करने का किया वादा
राहुल ने कहा कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, तब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को निष्प्रभावी करने के लिए एक कानून लाया जाएगा, पांच लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, सभी को 200 यूनिट बजिली मुफ्त दी जाएगी, गृहणियों को प्रति माह 2,000 रुपये मिलेंगे और चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ा कर 365 रुपये कर दी जाएगी. राहुल ने आगे कहा कि, ‘आप देश की दशा देख रहे हैं. भाजपा ने नोटबंदी करते हुए कहा था कि यह काला धन के खिलाफ लड़ाई है. लेकिन उसने आपके पैसे छीन लिए और उसे दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को दे दिए.’

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बीजेपी को बताया बंगाल की असल पार्टी, याद आए आशुतोष और श्यामाप्रसाद मुखर्जी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ‘इसके बाद जीएसटी (माल एवं सेवा कर) यह वादा कर लागू किया गया कि इससे सभी को फायदा होगा. मोदी इसे पांच अलग श्रेणियों के साथ लेकर आए और अधिकतम दर 28 प्रतिशत है…इन दो फैसलों के चलते हजारों उद्योग बंद हो गए . वह (मोदी) कहते कुछ हैं, लेकिन करते कुछ और हैं.’

राहुल गांधी ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, ‘भाजपा सरकार हम दो, हमारे दो के लिए काम कर रही है, जबकि किसान, छोटे कारोबारी, श्रमिक और अन्य लोग अत्यधिक महंगाई के चलते कष्ट झेल रहे हैं.’’ उन्होंने अपनी पार्टी के चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) दो-तीन उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए, लेकिन उन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया. यहां तक कि उन्होंने तीन नये कृषि कानून लाकर किसानों पर हमला किया. यही कारण है कि हम आपके लिए पांच गारंटी लेकर आए हैं.’ इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस यदि सत्ता में आती है तो छोटे एवं मंझोले आकार के कारोबारों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि निजी क्षेत्र में भी रोजगार सृजन हो सके.

Leave a Reply