मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, राजस्थान में सीएम गहलोत ओर सचिन पायलट के बीच की सियासी अदावत किसी से नहीं है छिपी, दोनों ही दिग्गज कभी खुलकर तो कभी इशारों ही इशारों में एक दूसरे पर कसते रहे है तंज, वहीं एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में पायलट से जुड़े सवाल पर सीएम गहलोत ने रखी अपनी बात, सीएम गहलोत से पूछा गया कि सचिन पायलट क्या आपके लिए बने हुए है परेशानी, इस पर सीएम गहलोत ने कहा- सचिन पायलट से नहीं हमें कोई परेशानी, क्योंकि अभी तक तो वो है कांग्रेस में, जब तक वो कांग्रेस में हैं तो हमें क्या है दिक्कत, कांग्रेस से विद्रोह करते है तो होती है अलग शिकायत, जो पहले थी उनसे, पहले वे चले गए थे, तब हमने आरोप लगाया कि अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान और गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ मिलकर सरकार गिराने का कर रहे है षड़यंत्र, जिसे मैंने कर दिया था विफल, जब से राहुल गांधी ने यह कहा है कि उनके लिए अशोक गहलोत ओर सचिन पायलट दोनों है असेट तब से हम तो कुछ नहीं बोल रहे हैं