अनुच्छेद 370 को फिर से किया जा सकता है बहाल, अगर…- कांग्रेस से अलग गुलाम का बड़ा बयान: कांग्रेस का साथ छोड़ अलग हुए जम्मू कश्मीर के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, बुधवार को आजाद ने पत्रकारों से बात करते हुए अनुच्छेद-370 को लेकर दिया बड़ा बयान, गुलाम नबी आजाद ने कहा- ‘अगर मोदी साहब चाहें तो फिर से आ सकता है अनुच्छेद-370, जैसे कि उन्होंने किसान कानून पर किया ठीक उसी तरह, या फिर संसद में दो तिहाई बहुमत हो, तब भी 370 मिल सकता है दोबारा, 370 को लेकर एक रास्ता सुप्रीम कोर्ट का भी है,’ पत्रकारों से चर्चा में बोले आजाद- ‘मुझे परसों किसी मीडिया वाले ने कहा आपने असली बात आधे घंटे बाद बात शुरू की तो मैंने कहा आप कभी जहाज देखने गए, वो भी तो चलता है धीरे धीरे, ठीक उसी तरह पॉलिटिशियन तो असली बात बाद में ही करेगा, अगर शुरू में ही कर देगा तो कोई नहीं रहेगा, मेरे साथ 30 लोग भी हैं स्टेज पर, मैं पहले उनकी भी करूंगा तारीफ, उसके बाद ही करूंगा मैं मुद्दे की बात’