Politalks.News/Delhi. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने अपने सफलतम 8 दिन का सफर पूरा कर लिया है. फिलहाल कांग्रेस की इस यात्रा के 142 दिन अभी बाकी हैं. लेकिन कांग्रेस की इस 8 दिन की यात्रा विवादों से घिरी रही है ऐसे में आगामी दिनों में इसके और भी ज्यादा बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. फिलहाल देश में जिस मुद्दे पर सबसे ज्यादा बहस छिड़ी है वो है कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर डाली गई एक विवादित फोटो पर. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से RSS की ड्रेस का जलता फोटो पोस्ट करने पर भाजपाई नेता भड़के हुए हैं. इस पोस्ट के जवाब में अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी कूद पढ़े है. सरमा ने मंगलवार को एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें नेहरू निक्कर पहने नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सरमा ने लिखा कि, ‘क्या अब आप इसे भी जलाएंगे?’ सरमा के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया.
दरअसल राहुल गांधी इन दिनों कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस बीच कांग्रेस ने सोमवार को आलोचना करते हुए ट्वीट किया, “देश को नफरत के बंधन से मुक्त करने और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान को कम करने के लिए कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे.” यही नहीं कांग्रेस ने के फोटो भी शेयर की जिसमें RSS के खाकी निक्कर को जलता हुआ दिखाया गया है. इसे लेकर बीजेपी ने जहां कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वहीं अब असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने जवाहर लाल नेहरू की एक निक्कर वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए कांग्रेस से सवाल पुछा. सरमा ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, ‘क्या अब इसे भी आप जलाएंगे?
यह भी पढ़े: 2 कौड़ी की हालत होती अगर तुम न होते- मंत्री ने किया CM का गुणगान तो फिर लगे पायलट जिंदाबाद के नारे
सरमा के इस ट्वीट पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार करते हुए लिखा कि, ‘क्या भाजपा में हर कोई घुंघरू पहनता है? वह केवल राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस को मिली अपार सफलता से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है.’ हालांकि जिस फोटो को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शेयर किया था उस तस्वीर में नेहरू RSS के खाकी शॉर्ट्स में नहीं हैं, बल्कि कांग्रेस के सेवा दल की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस सेवा दल की स्थापना 28 दिसंबर 1923 को हुई थी. स्वतंत्रता संग्राम के दौर में इस संस्था की यूनिफॉर्म में हाफ पैंट शामिल था. बाद में यूनिफॉर्म को बदलकर सफेद शर्ट, सफेद पैंट और सफेद कैप किया गया. 2018 में सेवा दल की यूनिफॉर्म बदलकर सफेद टीशर्ट, ब्लू जींस और सफेद कैप की गई. सेवा दल के कार्यकर्ता भी बाढ़, भूकंप या किसी त्रासदी के दौरान देशभर में नि:शुल्क सेवा देते हैं.
यह भी पढ़े: ओवैसी ने किया मिशन राजस्थान का आगाज, BJP से ज्यादा कांग्रेस को होगा नुकसान, RSS पर बोला हमला
बता दें कि कभी कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहे हेमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस के ट्वीट को शर्मनाक बताया था. सरमा ने कांग्रेस के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, ‘इतनी शर्मनाक मानसिकता का प्रतिनिधित्व करने वाला ऐसा शर्मनाक ट्वीट. कांग्रेस पार्टी अपने असली इरादे भी नहीं छिपा रही है. ‘भारत जोड़ो’ की आड़ में, यह ‘भारत तोड़ो’ में लिप्त है. भारत, राष्ट्रवादियों को आहत करने के उनके इरादों के लिए उन्हें माफ नहीं करेगा.’ यही नहीं सरमा ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को यात्रा शुरू करने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए था क्योंकि उनकी पार्टी विभाजन के लिए जिम्मेदार थी.’