Politalks.News/Rajasthan/Gehlot. प्रदेशभर में जारी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के चलते बीते रोज मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नावां, दूदू और टोंक जिले के निवाई में आयोजित हुए कार्यक्रमों में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने जोरदार स्वामीभक्ति दिखाई और सीएम गहलोत का जबरदस्त महिमामंडन-गुणगान करते हुए यहां तक कह दिया कि आपकी बदौलत राजस्थान में सरकार बची है, वरना आज हमारी हालत दो कौड़ी की हो जाती. इसके साथ ही एक बार फिर सीएम गहलोत के सामने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए.
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह नावां फिर दूदू और उसके बाद टोंक जिले के निवाई तहसील के झिलाई रोड के पास चल रही ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे और खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया. अपने भाषण के बाद सीएम गहलोत मंच से नीचे उतर कर खिलाडियों और कार्यकर्ताओं से मिलने दर्शक दीर्घा में पहुंचे. जहां शुरुआत में ही उन्हे पायलट समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समर्थकों ने गहलोत के सामने जमकर सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि इस दौरान सीएम गहलोत हल्की मुस्कुराहट के साथ कार्यकर्ताओं की तरफ हाथ हिलाकर आगे बढ़ गए. वहीं पायलट समर्थकों को पुलिस कर्मी शांति बनाये रखने के लिए समझाइश करते रहे.
वहीं इससे पहले अपने सम्बोधन के दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जबरदस्त गुणगान करते हुए कहा कि, ‘आप सूर्यनगरी के लाल हो और आपने राजस्थान में स्वर्ण युग ला दिया है. आप वाकई जादूगर हो. आपकी ही बदौलत राजस्थान में सरकार बची है वरना हमारी हालत दो कौड़ी की हो जाती.’ मंत्री परसादी लाल ने आगे कहा कि हम विधायकों का पूरा विश्वास अशोक गहलोत के साथ है. सरकार बचाने की जादूगरी आपने की है, आप जैसा हमने पहले कभी नही देखा. परसादी ने आगे दावा करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसे कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
यह भी पढ़े: अवैध बजरी खनन: हेमाराम ने उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल तो बोले खाचरियावास- किससे कह रहे हैं?
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में अभी लंपी का प्रकोप चल रहा है, गायें तड़फ-तड़फ कर मर रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसका टीका नहीं बना सकी है. हालत यह है कि बकरियों का टीका गायों के लगाया जा रहा है. पीएम कह रहे हैं कि टीका बन गया है, लेकिन सच तो यह है कि अभी उसकी टेस्टिंग चल रही है. वहीं बहुचर्चित ईआरसीपी के मुद्दे पर सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपना वादा भूल चुके हैं. इसके लिए राजस्थान के 25 सांसदों को जाकर खड़ा हो जाना चाहिए. वहीं एक बार फिर राजस्थान की सड़कों को लेकर गुजरात पर तंज कसते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पहले राजस्थान की सड़कें खराब थी ऐसे में गुजरात से आते समय नींद खुलते ही पता चल जाता था कि राजस्थान आ गया, लेकिन अब अब गुजरात जाते समय नींद खुलते ही पता चल जाता है कि हम गुजरात में आ चुके हैं और यह बात गुजरात के लोग भी कहते हैं.