img 20230204 wa0175
img 20230204 wa0175

भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक मामलों की CBI जांच और राजस्थान के युवाओं को 90 फीसदी आरक्षण जैसी मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का टूटा सब्र, सरकार से वार्ता नहीं हो पाने के कारण नाराज सांसद किरोड़ी मीणा ने अचानक जयपुर शहर की तरफ किया कूच, वहीं मीडिया से बातचीत में भाजपा संगठन की तरफ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने का दर्द भी छलका सांसद किरोड़ी मीणा का, सांसद मीणा ने कहा- गहलोत सरकार हमारी सुन नहीं रही, ऐसे में सरकार को सद्बुद्धि के लिए आज मंदिर में धोक भी लगाई, वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां इस मामले को लेकर पुरजोर पैरवी नहीं कर पा रहे, उनका पूरा साथ और सहयोग नहीं मिल पा रहा, इसको लेकर मुझे है बहुत दुख, मुझे बीजेपी संगठन से नहीं थी ऐसी उम्मीद, मुझे लगा था कि इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा का मिलेगा साथ, पूनियां जब धरने पर आए थे तो उन्होंने युवा मोर्चा के सहयोग मिलने का किया था वादा, लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ,’ इससे पहले डॉ किरोड़ी मीणा ने आज अचानक सैंकड़ो छात्र समर्थकों के साथ जयपुर कूच के लिए घाट की गुणी टनल में किया प्रवेश, जिसके कारण थोड़ी देर के लिए यातायात हुआ अवरुद्ध, इस दौरान पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर किरोड़ी लाल मीणा से समझाइश के किए प्रयास, लेकिन सुलह के लिए वार्ता के बाद भी जब पुलिस प्रशासन से सहमति नहीं बनी तो किरोड़ीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक के लिए हो गए रवाना, अब अपने सैंकडों युवा समर्थकों के साथ राजधानी के शहीद स्मारक पर धरना देंगे सांसद किरोड़ी मीणा, वहीं शाम 5 बजे गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव से एक बार फिर वार्ता होने की है संभावना

Leave a Reply