चुनावी साल में हरकत में आई राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने तेज किया लंबे समय से अटकी संगठनात्मक नियुक्तियों को जारी करने का सिलसिला, हाल ही में जारी हुई 77 ब्लॉक अध्यक्षों की चौथी सूची के बाद अब 27 ब्लॉक अध्यक्षों की पांचवीं सूची जारी पीसीसी ने, ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सबसे पहले 100, फिर 88, फिर 47, वहीं बीते सोमवार को 77 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति सूची की गई थी जारी, इसके साथ ही पिछले दिनों 368 मंडल अध्यक्षों की पहली सूची के थोड़े अंतराल के बाद बीते गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस ने 243 मंडल अध्यक्षों की दूसरी सूची की थी जारी, वहीं शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 27 ब्लॉक अध्यक्षों पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई, जानकारी देते हुए डोटासरा ने ट्वीट कर कहा- ‘राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 27 और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की गई है नियुक्ति, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक करेंगे मजबूत,’ पहली, दूसरी और तीसरीज़ चौथी सूची के अनुसरण में पांचवीं सूची के इन 27 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों में भी सभी खेमों को साधने का किया गया है प्रयास, शेष रहे 61 ब्लॉक अध्यक्षों और सभी जिलाध्यक्षों की सूची भी जल्द होगी जारी