हैदराबाद का एक बेलगाम सांड करता है BJP को चुनाव जिताने में मदद- टिकैत का ओवैसी पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर पहुंचा चरम पर, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी फिर आये भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के निशाने पर, टिकैत ने बिना नाम लिए किया ओवैसी पर जबरदस्त हमला, कहा- ‘हैदराबाद का एक बेलगाम सांड’ भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतने में करता है मदद, लोगों को ‘सांड’ को बांध देना चाहिए और उसे तेलंगाना और हैदराबाद के बाहर नहीं निकलने देना चाहिए’, टिकैत ने ओवैसी को बीजेपी की टीम-बी बताते हुए कहा- ‘वह कहता कुछ और है लेकिन उसका इरादा होता है अलग, दोनों ए और बी टीमें हैं और ये सच्चाई जानता है पूरा देश’, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की तेलंगाना इकाई की ओर से आयोजित ‘महा धरना’ में राकेश टिकैत ने दिया ये बयान

हैदराबाद का एक बेलगाम सांड करता है BJP को चुनाव जिताने में मदद
हैदराबाद का एक बेलगाम सांड करता है BJP को चुनाव जिताने में मदद

Leave a Reply