किसान आंदोलन को हुआ एक साल पूरा, ‘हक़ की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है किसानों ने सिखाया’- केजरीवाल: तीन कृषि कानून के खिलाफ देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को आज एक साल हुआ पूरा, पिछले साल आज के ही दिन किसानों ने नए किसी कृषि कानून के खिलाफ अपनी असहमती दर्ज करते हुए किया था किसान आंदोलन का आगाज, हालांकि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की कर दी है घोषणा लेकिन अब भी प्रदर्शनकारी किसान MSP सहित अन्य मांगो को लेकर बैठे हैं धरने पर, किसान आंदोलन के एक सार पूरा होने पर बोले केजरीवाल- ‘आज किसान आंदोलन को हो गया है पूरा एक साल, इस ऐतिहासिक आंदोलन ने गर्मी-सर्दी, बरसात-तूफ़ान के साथ अनेक साज़िशों का भी किया सामना, देश के किसान ने हम सबको सिखा दिया कि धैर्य के साथ कैसे लड़ी जाती है हक़ की लड़ाई, किसान भाइयों के हौसले, साहस, जज़्बे और बलिदान को मैं करता हूँ सलाम’

किसान आंदोलन को हुआ एक साल पूरा
किसान आंदोलन को हुआ एक साल पूरा

Leave a Reply