संविधान दिवस समारोह का कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने किया बायकॉट, मोदी बोले-‘पार्टी फॉर द फैमिली, पार्टी…: देश आज मना रहा है 71वां संविधान दिवस, संसद के सेंट्रल हॉल में हुआ मुख्य कार्यक्रम, इस समारोह का कांग्रेस समेत 14 विपक्षी पार्टियों ने किया बायकॉट, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर बोला हमला- ‘पार्टी फॉर द फैमिली, पार्टी बाय द फैमिली’, मोदी ने कहा- ‘संविधान बनाने वालों ने देशहित को रखा सबसे ऊपर, लेकिन समय के साथ नेशन फर्स्ट पर राजनीति का इतना असर हुआ कि देशहित छूट गया पीछे, देश की 14 विपक्षी पार्टियों ने संसद के केंद्रीय हॉल में हुए संविधान दिवस के कार्यक्रम का किया बहिष्कार, कांग्रेस, TMC,शिव सेना, NCP, समाजवादी पार्टी, राजद, IUML और DMK सहित अन्य पार्टियां हैं शामिल, कांग्रेस की अपील पर बाकी पार्टियों ने भी कार्यक्रम में न पहुंचने का किया ऐलान, संजय राउत बोले- ‘संविधान ने जनता को अधिकार दिए गए लेकिन आज राज्य, जनता को कुचल दिया जाता है, तो संविधान का मतलब क्या होता है? कहां है संविधान? हमारी सरकार बहुमत में है फिर भी हमारे पीछे जांच एंजेसी, कभी लग जाते हैं राजभवन’

संविधान दिवस समारोह का कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने किया बायकॉट
संविधान दिवस समारोह का कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने किया बायकॉट

Leave a Reply