अजब सियासत के गजब नज़ारे: जब राजेन्द्र राठौड़ बोले- मंत्री बुलाईये नहीं तो मैं बैठ जाऊंगा CM की कुर्सी पर: राजस्थान विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान देखने को मिला अजब सियासत का गजब नजारा, विधानसभा में नगरीय विकास विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं था सदन में मौजूद, इस पर तेजतर्रार विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने मंत्रियों की गैर मौजूदगी पर उठाए सवाल, लोढ़ा ने धारीवाल पर निशाना साधते हुए कहा- खुद नगरीय विकास मंत्री ही नहीं हैं सदन में, इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लोढ़ा पर तंज कसते हुए कहा- ‘आपकी पीड़ा देख मेरे भी निकल आए आंसू,’ तभी राठौड़ के इस बयान पर बोले राजखेड़ा विधायक रोहित बोहरा- ‘रुमाल लीजिए और पोंछ लीजिए आंसू’, इस पर राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए बोहरा से कहा- ‘आप हो कौन? दाल भात में मूसलचंद?’, मूसलचंद जी आप अपनी सीट पर जाइये, विधायक मंत्री की कुर्सी पर क्यों बैठे हैं?’ दरअसल इस दौरान रोहित बोहरा मंत्री की कुर्सी पर बैठ कर लिख रहे थे विधायकों द्वारा दिए जा रहे सुझाव, बस रोहित बोहरा को मंत्री की कुर्सी पर बैठा देख आग बबूला हो गए राजेन्द्र राठौड़, कहा- सभापति महोदय ये एक आम विधायक हैं इन्हें मंत्री जी की कुर्सी पर बैठने का नहीं है कोई हक़, आप इन्हें अपनी सीट पर बैठाइये नहीं तो मैं बैठ जाऊंगा धरने पर,’ राजेन्द्र राठौड़ यहीं नहीं रुके और उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने की कह दी बात, कहा- ‘सभापति महोदय आप रोहित बोहरा को अपनी सीट पर बैठाइए, नहीं तो मैं भी बैठ जाऊंगा मुख्यमंत्री की सीट पर जाकर’
RELATED ARTICLES