एक्शन में अखिलेश यादव, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 4 ब्लॉक प्रमुखों को दिखाया बाहर का रास्ता: उत्तरप्रदेश विधानपरिषद चुनाव से पहले अखिलेश यादव की बड़ी कार्रवाई, अखिलेश यादव ने उन्नाव जिले के चार ब्लॉक ब्लॉक प्रमुखों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, इन सभी लोगों पर लगा है लापरवाही का आरोप, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चारों ब्लॉक प्रमुखों को बुधवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दिखाया बाहर का रास्ता, ये सभी ब्लॉक प्रमुख कुछ दिन पहले भाजपा के गंज मुरादाबाद से एमएलसी प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान के समर्थन में कर रहे थे प्रचार, चारों पुराने सपा नेता है और लंबे अरसे से सपा में ही कर रहे थे राजनीति, आपको बता दें कि सपा ने इस सीट पर सुनील सिंह साजन को बनाया है प्रत्याशी, वहीं भाजपा के लोग सपा के नेताओं को अपने खेमे में करने में जुटे हैं, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चिट्ठी जारी करके बताया- ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर चारों के खिलाफ 6 साल तक के निष्कासन की कार्रवाई की गई है’

एक्शन में अखिलेश यादव
एक्शन में अखिलेश यादव

Leave a Reply