अखिलेश ने खाई ठेले पर चाट, पुछा- क्या अडानी वाला तेल पिला रहे हो, क्यों नहीं डाली इमली की चटनी?: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल, दिल्ली से सैफई जाते हुए अखिलेश यादव ने तीन घंटों तक किया वृंदावन भ्रमण, इस दौरान अखिलेश यादव सड़क पर खड़े होकर लिया चाट का आनंद, चाट और गोलगप्पे खाते हुए दुकानदार से पूछा- ‘इसे बनाने में कौन से तेल का करते हो इस्तेमाल, क्या अडानी वाला तेल पिला रहे हो?’ अखिलेश का इतना कहने पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर लगे हंसने, इसके बाद अखिलेश यादव ने हंसते हुए कहा- ‘बताओ अडानी भगवान चाट तक पहुंच गए,’ अखिलेश ने दुकानदार से कहा- ‘भाई इसमें इमली की चटनी क्यों नहीं डाली?’ फिर खुद ही कहा- ‘जब पेड़ ही नहीं बचे तो इमली कहां से आएगी?’