G-23 गुट के हुड्डा और चव्हाण ने की आजाद से मुलाकात, 1 घंटे तक चली बैठक, सियासी बाजार गर्म: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करने पहुंचे G-23 गुट के नेता, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं महाराष्ट्र के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने की आजाद के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात, तीनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक हुई बैठक, सूत्रों का कहना है कि तीनों नेताओं के बीच आगामी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बनाई गई है रणनीति, पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा- ‘यह एक शिष्टाचार भेंट थी, गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा है दुर्भाग्यपूर्ण, इसी मुद्दे पर हुई है चर्चा, हमें खुशी है कि चुनाव के तारीखों का हो गया है एलान,’ तीनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद से है सियासी बाजार गर्म, बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री 73 वर्षीय आजाद ने पिछले हफ्ते छोड़ दी थी कांग्रेस
RELATED ARTICLES