हिजाब पर पाबंदी की खिलाफत, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद छात्राओं ने परीक्षा का किया बायकॉट: कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्कूल-कॉलेज में हिजाब बैन को ठहराया सही, कोर्ट ने कहा- ‘हिजाब इस्लाम की अनिवार्य प्रथा का नहीं है हिस्सा, अब कर्नाटक में कोर्ट के फैसले के बाद इसका विरोध भी हो गया है शुरू, कर्नाटक के यादगिर में एक सरकारी कॉलेज में 35 छात्राओं ने परीक्षा का कर दिया है बहिष्कार, स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें समझाया और हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा, लेकिन स्टूडेंट्स नहीं मानीं और एग्जाम हॉल से चली गईं घर, कोर्ट के फैसले के खिलाफ जहां हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाली छात्राओं ने सुप्रीम कोर्ट जाने की कही है बात, कोर्ट में अपील करने वाली लड़कियों ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फैसले पर जताई निराशा और इसे अपने साथ बताया अन्याय, लड़कियों के वकील एम धर ने कहा- ‘कर्नाटक हाईकोर्ट ने हमें निराश किया है, उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट में हमें मिलेगा न्याय’
RELATED ARTICLES