18 साल के बेटे की हत्या के बाद ट्रैक पर बैठे परिजनों ने हटाया जाम, डॉ किरोडी मीणा के प्रयास से बनी बात

बेटे के लिए इंसाफ की मांग के साथ 24 घंटे से प्रदर्शन कर रहे थे परिजन, आज सुबह बैठे रेलवे ट्रैक पर, मौके पर पहुंचे डॉ मीणा ने लिया प्रण कि इस बेटे के न्याय के लिए अंतिम क्षण तक लडूंगा, आखिर मौके पर पहुंचे अधिकरियों के ठोस आश्वासन से बाद माने परिजन

डॉ किरोडी मीणा के प्रयास से बनी बात
डॉ किरोडी मीणा के प्रयास से बनी बात

Politalks.News/Rajasthan/KirodiLalMeena. सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी पीलौदा थाना क्षेत्र के गांव छोटी उदेई में 18 वर्षीय युवक को गोली मारने के मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा. इसी बीच मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. डॉ मीणा को देखकर परिजन बिलख पड़े. वहीं जवान बेटे की हत्या के गम से आहत मृतक के परिजन प्रशासन की बेरुखी के चलते पटरी पर बैठ गए और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों, सांसद डॉ मीणा और परिजनों के बीच करीब 6 घंटे की समझाइश के बाद दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग सुचारू हुआ. आखिर डॉ किरोड़ी लाल मीणा की समझाइश के बाद परिजन माने और जाम हटा लिया.

सांसद किरोड़ी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटी उदेई हत्याकांड में उच्च अधिकारियों ने वार्ता में पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक सुरक्षा, आर्थिक सहायता, एडिशनल एसपी द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी जांच ओर प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मीयों के खिलाफ कार्यवाही का का भरोसा दिया है. उच्च अधिकारियों ने यह भी भरोसा दिया है कि अपराधियों को हत्याकांड से पहले और बाद में संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, भले ही वे कितने भी रसूखदार क्यों न हों.

इससे पहले मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि छोटी उदेई पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिला हूं. परिजनों का का दुख देखकर मन अत्यंत दुखी है, परिवार के इकलौते वारिस की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस दुख को तो मैं शब्दों में नहीं लिख सकता, लेकिन यह प्रण लिया कि इस बेटे के न्याय के लिए अंतिम क्षण तक लडूंगा.

यह भी पढ़ें: कपिल सिब्बल के बयान पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, याद दिलाया पार्टी अनुशासन-विचारधारा

बता दें, गंगापुर सिटी पीलौदा थाना क्षेत्र के गांव छोटी उदेई में सोमवार दोपहर बदमाशों ने 18 साल के लड़के को गोली मार दी थी. गोली युवक के सिर में लगी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. लेकिन, मंडावरी के पास युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को वापस गांव लाकर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाया, लेकिन बात नहीं बनी.

गौरतलब है कि छोटी उदेई के दो पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है. इसी रंजिश में पहले भी कई बार मारपीट और जानलेवा हमले की वारदातें हो चुकी हैं. 22 जुलाई इन्हीं बदमाशों ने मृतक युवक के पिता मनीराम मीणा पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले में परिजन ने प्रेमराज, नागराज, धनराज, राधेश्याम, रूपसिंह, भीम सिंह आदि के खिलाफ पीलौदा थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद दशहरे के दिन भी आरोपियों ने फायरिंग की. मृतक युवक के पिता के भाई के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की.

पुलिस की लापरवाही हुई उजागर
ग्रामीणों का आरोप है कि पीड़ित पक्ष लगातार शिकायतें कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. पूर्व उपप्रधान बजरंगलाल मीणा ने बताया कि सोमवार को आरोपी सुबह से ही गांव के आसपास घूम रहे थे, इस बारे में उन्होंने पीलौदा थाना, पुलिस उपाधीक्षक और एसपी तक को बताया लेकिन पुलिस ने न नाकाबंदी की और न ही कोई और कार्रवाई, नतीजा युवक की जान चली गई.

Leave a Reply