उपचुनाव में मिली हार के बाद निकाय चुनावों में राजस्थान भाजपा ने कसी कमर, 44 बिंदु का ‘दृष्टि पत्र’ किया जारी

प्रदेश भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए जारी किया 44 बिंदु का एक दृष्टि पत्र, शहरी विकास सहित कच्ची बस्तियों का व्यवस्थित विकास सहित किए कई चुनावी वादे

Vision Document of BJP
Vision Document of BJP

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. विधानसभा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद राजस्थान प्रदेश भाजपा आगामी 16 तारीख को प्रदेश की 49 निकायों के लिए होने वाले चुनावों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रबंधन एवं चुनाव प्रचार में भाजपा के दिग्गज नेता इन दिनों कमर कसे हुए हैं. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित प्रदेश के सभी बडे नेता इन दिनों निकायों के दौरे कर पार्टी के लिए प्रचार में व्यस्त नजर आ रहे है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अपना विजन डॉक्यूमेंट ‘निकाय चुनाव का दृष्टि पत्र’ (Vision Document of BJP) जारी किया.

मंगलवार शाम प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने निकाय चुनावों के लिए दृष्टि पत्र (Vision Document of BJP) जारी किया. इस दौरान चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बने 11 महिने हो चुके हैं और इन 11 महीनों में शहरी निकायों की हालत खराब हो चुकी है. बिजली, सड़क, सफाई का निकायों में बुरा हाल है और सरकार महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों के स्वागत सत्कार में लगी हुई है. वहीं चतुर्वेदी ने निकाय चुनावों के परिणाम आने के 7 दिन बाद सभापति का चुनाव कराये जाने पर सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाये.

बड़ी खबर हनुमान बेनीवाल का हरीश चौधरी पर बड़ा जुबानी हमला, 2023 में सरकार बनाने का किया दावा

इसी बीच प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों ने निकाय चुनाव के मद्देनजर 44 बिंदुओं का एक ‘दृष्टि पत्र’ जारी (Vision Document of BJP) किया. इस दृष्टि पत्र में शहरी निकायों में विकास के मुद्दों को शामिल किया है. दृष्टि पत्र में शामिल 44 बिन्दु इस प्रकार है.

  1. स्वच्छता अभियान के तहत सालिड वेस्ट मैनेजमेंट.
  2. महिलाओं व पुरूषों के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण बीओटी आधार पर
  3. डोर टू डोर कचरा संग्रहण को और अधिक बेहतर बनाना
  4. सीवरेेज व्यवस्था का विस्तार एवं दुरूस्तीकरण
  5. सुलभ शौचालय व सामुदायिक शौचालय का हर निकाय में प्राथमिकता से निर्माण करवाया जायेगा
  6. कच्ची बस्तियों का विकास व व्यवस्थित बसावट
  7. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा पानी को पुन उपयोग हेतु तैयार करने की व्यवस्था
  8. ओडीएफ को अधिक सुदृढ बनाना.
  9. वाटर हार्वेस्टिंग को बढावा देना
  10. नगरीय क्षेत्र में वर्षा जनित जल के स्त्रोंतो का रख रखाव व सौंदर्यीकरण
  11. एलईडी लाईटस को सभी निकाय क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में लगाना
  12. सुरक्षा, अपराध नियंत्रण व निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था
  13. सब्जी मार्केट, हाट व साप्ताहिक बाजार के लिए स्थान निर्धारण
  14. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाना
  15. सोलर पावर का उपयोग बढाने के लिए सरकारी कार्यालय की छतों का उपयोग
  16. स्मार्ट राज के प्रोजेक्ट को पूर्ण करना
  17. अमृत योजना के तहत शहरी विकास को गति प्रदान करना
  18. स्मार्ट सिटी योजनाओं पर अधिक त्वरित कार्य करना
  19. केंद्र से वित्तीय सहायता प्राप्त कर शहरी विकास की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन
  20. अन्नपूर्णा योजना को अधिक व्यापक स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा
  21. लाईसेंस प्रणाली को सुगम व पारदर्शी बनाया जाना
  22. भवन निर्माण के नक्शों की फाईलों का आॅन लाईन एक सप्ताह में निस्तारण किया जाना
  23. शहर के प्रमुख मार्गो को गौरव पथ के रूप में विकसित किया जायेगा
  24. अंबेडकर भवनों का निर्माण करवाना
  25. सेमीनार आयोजित करने हेतु बडे कन्वेंशन सेंटर बनाये जाना
  26. पुरानी आबादी वाली जमीन को मान्यता एवं पटटा नवीनीकरण के अभियान चलाये जाना
  27. पुराने क्षेत्रों में असुरक्षित ढंग से संचालित हो रहे थोक विक्रेताओं को शहर में ही अन्य सामुदायिक सुविधाऐं विकसित किया जाना
  28. सभी निकायों में सांस्कृतिक केंद्र, शादी विवाह हेतु सामुदायिक भवन तथा अन्य सामुदायिक सुविधाऐं विकसित किया जाना
  29. फ्री वाई फाई जोन का निर्माण
  30. निकाय में अस्थाई ठेले व खोमचों के लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था
  31. नगरीय क्षेत्र में अनेक पार्किग स्थल विकसित किए जाना
  32. सब्जी व फलों के बाजार के लिए मौहल्लों में स्थान निर्धारित किये जाना
  33. स्मृति वन के रूप में जन सहयोग से वृक्षारोपण कर ग्रीन बेल्ट व ग्रीन एरिया का निर्माण
  34. प्रत्येक नगर निकाय में रंगमंच व खुला रंगमंच विकसित किया जाना
  35. पुरातत्व, ऐतिहासिक तथा धार्मिक महत्व के स्थलो के निकटवर्ती क्षेत्रों का रख रखाव व विकास करवाना
  36. दस हजार की जनसंख्या पर सार्वजनिक पुस्तकालय व ई पुस्तकालय खुलवाना
  37. सार्वजनिक स्थल पर शुद्ध एवं मिनरल वाटर की व्यवस्था
  38. खेलों के सार्वजनिक मैदानों का विकास
  39. पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था
  40. शहरी क्षेत्रों में पशुपालकों के लिए सुविधायुक्त गोकुलगांव बनाये जाना
  41. आवारा पशुओं की व्यवस्था प्राथमिकता पूर्वक करवाना
  42. निकायों में अग्निशमन सेवा प्रभावी रूप से उपलब्ध करवायी जायेगी
  43. शहरी क्षेत्र में प्रात भ्रमण हेतु पर्यावरण्युक्त ट्रेक बनाये जाना
  44. सभी निकायों में शुद्ध आहार के लिए मसाला चौक की तर्ज पर सार्वजनिक व्यवस्था

इस अवसर पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Vision Document of BJP) हमेशा से ही शहरी विकास को प्राथमिकता देती आई है. चाहे प्रदेश में भाजपा की सरकार रही हो या केन्द्र में मोदी सरकार भाजपा ने अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, हैरीटेज सिटी योजना के माध्यम से शहरी विकास को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया है. इसी के अन्तर्गत भाजपा ने शहरी निकायों के माध्यम से नगरीय विकास हेतु दृष्टि पत्र जारी किया है.

बड़ी खबर अयोध्या के बाद अब ये तीन बड़े फैसले आएंगे CJI गोगोई के रिटायर होने से पहले!

बता दें कि प्रदेश की 49 स्थानीय निकायों के आगामी 16 नवंबर को चुनाव होंगे. प्रदेश के करीब 2105 वार्ड पार्षदों के लिए यह चुनाव होगा और 19 नवंबर को चुनाव के नतीजे आयेंगे. वहीं 26 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और 27 नवंबर को उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. (Vision Document of BJP)

Leave a Reply