कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाएंगे लोहड़ी का त्यौहार – किसान व केंद्र के बीच 8वें दौर की वार्ता आज: बारिश के खराब मौसम और कड़कड़ाती ठंड के बीच किसान आंदोलन का आज 40 वां दिन, किसान संगठनों और केन्द्र सरकार के मंत्रियों के बीच दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी 8वें दौर की अहम मुलाकात, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा- ‘आज का एजेंडा रहेगा स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, तीन कृषि क़ानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बने कानून, इसके बिना हम वापस नहीं जाएंगे, अब तक 60 किसान शहीद हो चुके हैं. सरकार को जवाब देना होगया,’ वहीं भारतीय किसान यूनियन कादियां के प्रधान हरमीत सिंह ने कहा- 13 जनवरी को हम कृषि क़ानूनों की कॉपियां जलाकर मनाएंगे लोहड़ी का त्योहार को मनाएंगे, 6-20 जनवरी के बीच देशभर में किसानों के पक्ष में धरना-प्रदर्शन, मार्च आदि आयोजित किए जाएंगे, वही 23 जनवरी को मनाया जाएगा आज़ाद हिन्द किसान दिवस

Farmer Unions 16026006271
Farmer Unions 16026006271
Google search engine