जो लोग अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे वो आज कांग्रेस से 70 सालों का हिसाब मांग रहे हैं- अशोक गहलोत

लेने के देने पड़ जाएंगे संवेदनहीन, निकम्मी और नाकारा सरकार को, ट्रंप की तरह मोदी सरकार की भी धज्जियां उड़ा देगी जनता, देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं ये लोग, गृहमंत्री और पीएमओ से फोन आता है किसके छापा डालना है, गोदी मीडिया के चक्कर में नहीं आना है अपने को

Img 20210103 Wa0235
Img 20210103 Wa0235

Politalks.News/Rajasthan. कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर आयोजित हुए प्रदेश कांग्रेस के धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. सीएम गहलोत ने कहा कि जो लोग आजादी की जंग में अंग्रेजों के मुखबिर बने हुए थे वो लोग आज कांग्रेस से 70 सालों का हिसाब मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार इन लोगों ने किसानों से पंगा लिया है, समय आने पर इन्हें पता चल जाएगा. हालात गंभीर हैं, इसलिए कांग्रेस किसानों को संदेश देना चाहती है कि देश, प्रदेश एवं कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके संघर्ष के साथ एकजुट हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि जरुरत पड़ी तो किसान आंदोलन के समर्थन में वे बोर्डर पर भी जाएंगे.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में किसानों के धरने को 39 दिन हो गए और इस दौरान 34 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई. सीएम ने कहा कि कड़ाके की ठंड में देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार की संवेदनहीन की पराकाष्ठा यह है कि किसान थक जाएंगे और मुद्दा समाप्त हो जाएगा. सीएम गहलोत ने किसानों को समझदार बताते हुए कहा कि वे शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ आंदोलन कर रहे हैं और किसानों के साथ देश के साढ़े छह लाख गांवों में बैठे लोगों की भावना है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस दुबारा सत्ता में आएगी नहीं इसलिए सीएम गहलोत कांग्रेसियों को धरने के लिए ट्रेंड कर रहे हैं- पूनियां

लेने के देने पड़ जाएंगे संवेदनहीन, निकम्मी और नाकारा सरकार को

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर किसान चल पड़ा तमिलनाडु से भी और आंध्र से भी, महाराष्ट्र से भी और राजस्थान से भी, तो लेने के देने पड़ जाएंगे. किसान बहुत समझदार है, 39 दिन के बावजूद भी शांति-सद्भाव-भाईचारे के साथ में आन्दोलन कर रहा है, लंगर लग रहे हैं वहीं पर, सब व्यवस्था वहीं हो रही है, गांव बस गए हैं, पर कोई तरह का आक्रोश नहीं, तनाव नहीं, इससे बड़ा संदेश क्या दे सकता है किसान इस सरकार को जो नाकारा है, निकम्मी है, संवेदनहीन है, जो फासिस्टी लोग हैं, हम सब बार-बार कहते हैं कि इनका लोकतंत्र में यकीन नहीं है.

ट्रंप की तरह मोदी सरकार की भी धज्जियां उड़ा देगी जनता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वक्त आने पर मोदी-शाह की गलतफहमी निकल जाएगी और उन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे. जिस तरह अमरीका के लोगों ने ट्रंप की धज्जियां उड़ाई है उसी तरह एक दिन देश की जनता मोदी सरकार की धज्जियां उड़ाकर हेकड़ी निकाल देगी. सीएम गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को पूरे किसानों की किस्मत का फैसला करने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार को फासीवादी सरकार बताते हुए कहा कि यह सरकार देश को बर्बाद करना चाहती है.

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी जी को बहुत घमंड है अहम है, उनको लगता है कि ये जो मैं ताली बजवा रहा हूं, थाली बजवा रहा हूं, बैंड बजवा रहा हूं, मैंने कहा कि देश की बैंड बजा देंगे ये लोग, इनसे बचकर रहना पड़ेगा हम लोगों को. सीएम गहलोत ने कहा इस देश को एक रखना है अखंड रखना है हम लोगों को.

देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं ये लोग
सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे लोग और भाजपा का लोकतंत्र में यकीन नहीं हैं और तानाशाह की प्रवृत्ति रखते हैं. ये लोग इस देश को हिंदू राष्ट्र की ओर ले जाना चाहते हैं जो कि संभव नहीं है। ये देश को बर्बाद कर रहे हैं और हिन्दू और मुसलमान में बांटने का काम कर रहे हैं. उनकी नीयत ठीक नहीं हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर अब तक कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई है. कांग्रेस के लोगों ने देश की आजादी और एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है.

यह भी पढ़ें: पायलट का संघ पर बड़ा हमला- नेकर पहनकर भाषण देना नहीं, बल्कि किसानों के साथ खड़ा होना है राष्ट्रवाद

गृहमंत्री और पीएमओ से फोन आता है किसके छापा डालना है
सीएम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोगों को सोचना पड़ेगा, ऐसे लोग आ गए हैं जिनका कब्जा ज्यूडीशियरी पर भी है, ज्यूडीशियरी पर प्रभाव डालते हैं ये लोग, कई-कई बार सक्सेस हो जाते हैं. इलेक्शन कमीशन पर प्रभाव डालते हैं ये लोग, सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी तो इनके जेब के अंदर है. इशारा करते हैं जाइए और छापे डालिए, सीधा फोन आता है गृह मंत्री और पीएमओ से, आप बताइए ये लोकतंत्र है?

गोदी मीडिया के चक्कर में नहीं आना है अपने को

अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘इस दिल्ली के मीडिया के चक्कर में नहीं आना अपने को, ये जो मेरे सामने मीडिया वाले ले रहे हैं हमारे शॉट्स ले रहे हैं, इनके चक्कर में नहीं आना है.’ सीएम गहलोत ने कहा कि ये तो दबाव में हैं मोदी जी के, इनका नाम पड़ गया है गोदी मीडिया, गोदी मीडिया की तरह ये एक्ट करते हैं, खबरें देते हैं क्योंकि मोदी जी की खुद सरकार में पूरी मॉनिटरिंग होती है कि कौनसा मीडिया क्या बता रहा है? इतने घबराए हुए हैं, हमारे यहां छापे नहीं पड़ जाएं.’ सीएम ने कहा कि, ‘इनका कसूर नहीं है, ये बेकसूर लोग हैं बेचारे, बहुत ही दबाव में हैं, क्या कर सकते हैं? पर मैं आपको कहना चाहूंगा कि इसके चक्कर में नहीं आना अपने को.’

Leave a Reply