राजस्थान में 659 नए केस आए सामने, 10 की हुई मौत, 291 को किया गया डिस्चार्ज वहीं 291 ही हुए रिकवर

राजस्थान में अब तक सामने आए 22063 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 16866 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 16493 लोगों को किया जा चुका डिस्चार्ज, प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई 4715, वहीं मौतों का आंकड़ा हुआ 482

Hospital 1565626920(3)
Hospital 1565626920(3)

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में बीते दिन बुधवार को 659 नए केस सामने आए वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 4715 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 291 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 291 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

प्रदेश में बीते दिन 659 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक जोधपुर में 143, अलवर में 126, जयपुर में 67, बीकानेर में 49, पाली में 32, राजसमंद और बाड़मेर में 27-27, नागौर और भरतपुर में 24-24, उदयपुर में 17, झुंझुनू और जालौर में 16-16, कोटा में 14, दौसा में 12, धौलपुर और भीलवाड़ा में 11-11, अजमेर में 8, सिरोही में 4, सीकर और चूरू में 3-3, टोंक, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, करौली, जैसलमेर, हनुमानगढ़ और चित्तौड़गढ़ में 2-2, गंगानगर, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आए 8 लोग भी पॉजिटिव सामने आए.

यह भी पढ़ें: मृत्युभोज पर गहलोत सरकार सख्त, मृत्युभोज के आयोजन पर हो सकती है एक साल की कैद और जुर्माना

प्रदेश में बुधवार देर रात तक जयपुर में 3711, जोधपुर में 3356, भरतपुर में 1876, पाली में 1335, अलवर में 923, नागौर में 816, उदयपुर में 812, धौलपुर में 802, कोटा में 767, बीकानेर में 679, सीकर में 661, अजमेर में 650, सिरोही में 624, बाड़मेर में 541, जालौर में 503, डूंगरपुर में 479, झुंझुनूं में 431, झालावाड़ में 379, राजसमंद में 348, चूरू में 341, भीलवाड़ा में 283, चित्तौड़गढ़ में 213, टोंक में 211, दौसा में 196, प्रतापगढ़ में 141, जैसलमेर और सवाई माधोपुर में 118-118, करौली में 115, हनुमानगढ़ में 112, बांसवाड़ा में 100, बारां में 71, गंगानगर में 65, बूंदी में 16 केस सामने आ चुके है.

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 482 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 169, जोधपुर में 62, भरतपुर में 40, कोटा में 26, अजमेर में 22, बीकानेर में 18, नागौर में 14, पाली में 12, धौलपुर में 11, सवाई माधोपुर में 8, सिरोही और सीकर में 7-7, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, अलवर में 6-6, करौली, बाडमेर, दौसा, उदयपुर और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और जालौर में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा 2, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 31 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

यह भी पढें: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग

प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 22063 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 22063 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 16866 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 16493 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 4715 हो गई है.

Leave a Reply