प्रदेश में एक दिन में हुई 121 मौतों ने दहलाया, हेल्प डेस्क की हुई शुरुआत सबसे बड़े कोविड सेंटर की होगी आज

प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा बीते 24 घन्टों में आया सामने, वहीं 16089 नए संक्रमित मरीज भी आए सामने, जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में हुई 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19' (कंट्रोल रूम) की शुरुआत, मिलेगी कोरोना से सम्बंधित हर जानकारी, आज से शुरू हो रहे प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर पर 50 ऑक्सीजन बेड और 768 नॉर्मल बेड्स का किया गया है इंतजाम

ph53 6777980 835x547 m
ph53 6777980 835x547 m

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में अब कोरोना वायरस अपना सबसे खतरनाक रूप धारण करने लगा है. मंगलवार को सामने आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 121 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई, जबकि 16089 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. मौत के आंकड़ाें पर ध्यान दिया जाए तो सबसे ज्यादा जोधपुर में 22, जयपुर में 21 और उदयपुर में 14 लोगों ने दम तोड़ दिया है. अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 155182 हो गई है. इसी बीच राजधानी के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर आज से शुरू हो रहा है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश पर जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19‘ (कंट्रोल रूम) की शुरुआत भी कर दी गई है. कोरोना के इस महासंकट काल में इसे एक सार्थक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

इस हेल्प डेस्क पर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर कोरोना संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए फोन कर सकता है. साथ ही वो मोबाइल नंबर 9462946132 पर वॉट्सएप और स्वास्थ्य मंत्री के ट्विटर हैंडल @RaghusharmaINC पर भी मदद मांग सकता है. इस हेल्प डेस्क का संचालन 24 घंटे (राउंड द क्लॉक) तीन पारियों में किया जा रहा है. हेल्प डेस्क पर कोरोना संक्रमण से जुड़ी मदद के लिए चौबीसों घंटे के दौरान 200 से ज्यादा फोन कॉल आने शुरू हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- नहीं रहा ‘सरहद का असली सुल्तान’, सियासी संकट के समय गहलोत ‘जादूगर’ तो गाजी फकीर थे ‘वजीर’

प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर पर 50 ऑक्सीजन बेड और 768 नॉर्मल बेड्स का किया गया है इंतजाम

कोरोना के कहर के बीच प्रदेश के अस्पतालों में लगातार बेड की कमी देखने को मिल रही है और बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों को लेकर पैनिक हो रहा है. इसी बीच राहत की खबर सामने आई है. राजस्थान का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर आज से शुरू होने जा रहा है. राजधानी जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास, बीलवा, टोंक रोड पर कोविड मरीजों के लिए बनाए गए सबसे बडे कोविड सेंटर में 10 हजार बेड लग सकते हैं मगर शुरुआत में यहां 768 बेड लगाए गए है. वहीं 50 बेड पर ऑक्सीजन का भी इंतजाम किया गया है.

आपको बता दें, प्रथम चरण में 768 बेड पूर्ण रूप से तैयार कर लिए गए हैं जिसमे 384 बेड महिलाओं एवं 384 बेड पुरुषों के लिए हैं. आवश्यकतानुसार बेड की संख्या बढ़ाई जाएंगी. कोविड केयर सेंटर के प्रभारी का जिम्मा देख रहे जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि कोविड केयर सेंटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंस्टॉलेशन कर परीक्षण कर लिया गया है. सेंटर में बुधवार से एडमिशन शुरू किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: गांवों में फैला कोरोना, श्मशानों में लूट-खसोट, भावी पीढ़ियां नहीं करेगी माफ- प्रियंका

गौरतलब है प्रदेश में बीते दिन मंगलवार को सामने आए 16089 कुल संक्रमित मरीजों के आंकड़ाें को विभाजित करके देखा जाए तो जयपुर 3289, जोधपुर 2924, अलवर 1358, कोटा 701, सीकर 750, अजमेर में 630 रोगी मिले हैं. वहीं एक राहत की खबर ये भी है कि पिछले 24 घंटों में 7 हजार 426 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है. हालांकि राजस्‍थान में भी कोरोना संक्रमितों के मामले मिलने में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कुछ कमी जरूर दिखी. बता दें, सोमवार को राजस्‍थान में 16,438 नये मामले सामने आये थे, लेकिन दम तोड़ने वालों की संख्या 84 ही थी जो मंगलवार को बढ़ कर 121 हो गई. मरने वालों लोगों में जयपुर के 11, जोधपुर के 15, उदयपुर के 13, बीकानेर के छह, कोटा के पांच, सीकर के चार, पाली-झालावाड़ के तीन-तीन, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्‍तौड़गढ़, डूंगरपुर, नागौर, राजसमंद के दो-दो मरीजों की मौत हुई है.

Leave a Reply