यूट्यूब ने संसद टीवी किया बंद, जॉइंट सेक्रेटरी बोले- हैकर्स ने हैक कर तोड़ी है यूट्यब की गाइड लाइन: गूगल के सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने संसद टीवी के ऑफिशियल अकाउंट को कर दिया है बंद, यूट्यूब पर संसद टीवी के चैनल को ओपन करने पर ‘यूट्यूब के कम्‍यूनिटी गाइडलाइंस के उल्‍लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है’ का दिखाई दे रहा मैसेज, संसद टेलीविजन के जॉइंट सेक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया- ‘हैकर्स ने चैनल को हैक कर तोड़ी है यूट्यब की गाइड लाइन’, हैकर्स ने अकाउंट हैक करके Ethereum कर दिया नाम, गूगल ने यूट्यूब कंटेट क्रिएटर और चैलन चलाने वालों के लिए बनाई है एक पॉलिसी, support.google.com पर है दी, इस पॉलिसी के मुताबिक, आप यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आपका चैनल, यूट्यूब पर कमाई करने से जुड़ी पॉलिसी को करता हो फॉलो, पॉलिसी में यूट्यूब के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सर्विस की कंडीशन, कॉपीराइट और गूगल एडसेंस प्रोग्राम की पॉलिसी है शामिल, ये पॉलिसी उन लोगों पर लागू होती हैं जो ‘यूट्यूब पार्टनर कार्यक्रम’ में शामिल हैं या होना चाहते हैं शामिल

यूट्यूब ने संसद टीवी किया बंद
यूट्यूब ने संसद टीवी किया बंद

Leave a Reply