Home ब्रेकिंग न्यूज़ CM शिवराज फिर कोविड पॉजिटिव, बोले- आइसोलेट हूं, कल रविदास जयंती में...
CM शिवराज फिर कोविड पॉजिटिव
Related
Previous article यूट्यूब ने संसद टीवी किया बंद, जॉइंट सेक्रेटरी बोले- हैकर्स ने हैक कर तोड़ी है यूट्यब की गाइड लाइन: गूगल के सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने संसद टीवी के ऑफिशियल अकाउंट को कर दिया है बंद, यूट्यूब पर संसद टीवी के चैनल को ओपन करने पर ‘यूट्यूब के कम्यूनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है’ का दिखाई दे रहा मैसेज, संसद टेलीविजन के जॉइंट सेक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया- ‘हैकर्स ने चैनल को हैक कर तोड़ी है यूट्यब की गाइड लाइन’, हैकर्स ने अकाउंट हैक करके Ethereum कर दिया नाम, गूगल ने यूट्यूब कंटेट क्रिएटर और चैलन चलाने वालों के लिए बनाई है एक पॉलिसी, support.google.com पर है दी, इस पॉलिसी के मुताबिक, आप यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आपका चैनल, यूट्यूब पर कमाई करने से जुड़ी पॉलिसी को करता हो फॉलो, पॉलिसी में यूट्यूब के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सर्विस की कंडीशन, कॉपीराइट और गूगल एडसेंस प्रोग्राम की पॉलिसी है शामिल, ये पॉलिसी उन लोगों पर लागू होती हैं जो ‘यूट्यूब पार्टनर कार्यक्रम’ में शामिल हैं या होना चाहते हैं शामिल
Next article हर-हर मोदी, घर-घर मौत, 3 साल में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने बेरोजगारी के कारण की आत्महत्या- पप्पू: बिहार में फिर एक्शन में पप्पू यादव, JAP सुप्रीमो यादव ने किया ऐलान- ‘बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार, छात्रों के साथ हो रहे अन्याय, चाहे वो STET हो या रेलवे के छात्रों को दबाया गया हो इन सब को न्याय दिलाने के लिए 7 मार्च को करेंगे राजभवन मार्च, JAP सुप्रीमो यादव ने केंद्र सरकार पर भी किया बड़ा हमला- ‘हर-हर मोदी और घर-घर हो रही है मौत, पिछले 8 साल से BJP यही करती है आ रही, पिछले 3 साल में कोरोना के दौरान 25000 लोगों ने कर ली है आत्महत्या, बेरोजगार होने की वजह से ये सरकार के आंकड़े हैं जबकि वास्तविक में 3 लाख से ऊपर लोगों ने की है आत्महत्या’, JAP के सुप्रीमो पप्पू यादव ने MLC चुनाव पर कहा- ‘दोनों ही बिहार की बड़ी पार्टियां अपराधियों को दे रही है टिकट, चाहे वो RJD हो या JDU, सभी AK-47 वाले अपराधियों को दे रही है टिकट, शंभू, मंटू हो या बबलू देव इन सब को जनता जानती है कि ये कैसे हैं लोग, ये सारे हैं अपराधी, ये प्रतिनिधियों का चुनाव है तो उन्हीं में से होने चाहिए थे उम्मीदवार’