हर-हर मोदी, घर-घर मौत, 3 साल में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने बेरोजगारी के कारण की आत्महत्या- पप्पू: बिहार में फिर एक्शन में पप्पू यादव, JAP सुप्रीमो यादव ने किया ऐलान- ‘बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार, छात्रों के साथ हो रहे अन्याय, चाहे वो STET हो या रेलवे के छात्रों को दबाया गया हो इन सब को न्याय दिलाने के लिए 7 मार्च को करेंगे राजभवन मार्च, JAP सुप्रीमो यादव ने केंद्र सरकार पर भी किया बड़ा हमला- ‘हर-हर मोदी और घर-घर हो रही है मौत, पिछले 8 साल से BJP यही करती है आ रही, पिछले 3 साल में कोरोना के दौरान 25000 लोगों ने कर ली है आत्महत्या, बेरोजगार होने की वजह से ये सरकार के आंकड़े हैं जबकि वास्तविक में 3 लाख से ऊपर लोगों ने की है आत्महत्या’, JAP के सुप्रीमो पप्पू यादव ने MLC चुनाव पर कहा- ‘दोनों ही बिहार की बड़ी पार्टियां अपराधियों को दे रही है टिकट, चाहे वो RJD हो या JDU, सभी AK-47 वाले अपराधियों को दे रही है टिकट, शंभू, मंटू हो या बबलू देव इन सब को जनता जानती है कि ये कैसे हैं लोग, ये सारे हैं अपराधी, ये प्रतिनिधियों का चुनाव है तो उन्हीं में से होने चाहिए थे उम्मीदवार’

बिहार में फिर एक्शन में पप्पू यादव
बिहार में फिर एक्शन में पप्पू यादव

Leave a Reply