BJP सांसद ने ओवैसी को बताया पुराना मित्र और भगवान श्रीराम का वंशज, बोले- धोखेबाज हैं अखिलेश: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को बताया अपना पुराना मित्र और क्षत्रिय, बृजभूषण ने कहा- ‘ओवैसी ईरान वाले नहीं हैं, बल्कि भगवान श्रीराम के हैं वंशज, ओवैसी का झगड़ा है अखिलेश यादव से, क्योंकि अखिलेश मुसलमान का चाहते हैं वोट, लेकिन मुसलमानों को खुलकर के नहीं देना चाहते हैं क्रेडिट, मुसलमान नेताओं को साथ नहीं बैठाना चाहते, ओवैसी और अखिलेश की लड़ाई इसलिए है कि मुस्लिम की लीडरशिप किसके हाथों होनी चाहिए,अखिलेश एक नंबर के हैं धोखेबाज, बाप को दे दिया धोखा, चाचा को दे दिया धोखा, अब स्वामी प्रसाद मौर्या को भी दे दिया धोखा, मौर्या भी सपा में जाकर लुट गए, 20-30 सीट का वादे करके उनको लेकर गए थे, उनको नहीं मिला कुछ भी’

BJP सांसद ने ओवैसी को बताया पुराना मित्र और भगवान श्रीराम का वंशज
BJP सांसद ने ओवैसी को बताया पुराना मित्र और भगवान श्रीराम का वंशज

Leave a Reply