सांसद ने खोली रेलवे के दावों की पोल, 139 कस्टमर केयर पर ना फोन उठा ना मिला रिप्लाई, पैसे भी कटे: बिहार के छपरा से खबर, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रेलवे के उच्च स्तरीय बैठक में इस समस्या से सबको करा दिया रूबरू, सांसद रूडी ने रेलवे के कस्टमर केयर नंबर की हकीकत को कुछ अलग अंदाज में ही अधिकारियों को बताया तो अधिकारी भी रह गए हतप्रभ, सोनपुर रेल मंडल की संसदीय समिति की बैठक के दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कस्टमर केयर नंबर 139 पर मिला दिया फोन, कई बार फोन मिलाने के बाद कई बार डायल किया पर किसी भी टेली कॉलर से यह न तो कनेक्ट हुआ और न ही कोई जवाब आया, मजे की बात यह है कि फोन से कॉल का रेट दो रूपया भी कट गया, सांसद रुडी की इस शिकायत के बाद रेलवे ने इस मामले को लिया काफी गंभीरता से और जल्द ही समस्या समाधान का दिया आश्वासन, बैठक में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोगों की कई समस्याओं को समिति के सामने रखा

सांसद ने खोली रेलवे के दावों की पोल
सांसद ने खोली रेलवे के दावों की पोल

Leave a Reply