जो भी बोलता हूं सोच समझकर बोलता हूं, चाहे आपको अच्छा लगे या खराब, नहीं कर सकता झूठे वादे- राहुल

पंजाब में जमकर गरजे राहुल गांधी, राजपुर की सभा में बोले- 'पटियाला में पंजा छाप, पंजाब है कांग्रेस के साथ, हम एक-इरादे नेक' बेरोजगारी, महंगाई और GST को लेकर मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ, आम आदमी पार्टी से पूछा- कोरोना काम में कहां थे? ड्रग्स के मुद्दे पर भाजपा पर तंज- 'अरे भइया... आपकी सरकार नहीं आने वाली. क्यों जाया करते हो टाइम'

जो भी बोलता हूं सोच समझकर बोलता हूं
जो भी बोलता हूं सोच समझकर बोलता हूं

Politalks.News/PunjabAssemblyElection. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. सभी राजनीतिक दल प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी किसी भी हालत में पंजाब की सत्ता में वापसी के लिए आतुर है तो वहीं अन्य दलों की जगह आम आदमी पार्टी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. इसी कारण कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी एक के बाद एक चुनावी सभाओं के सहारे प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. राजपुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘पटियाला में पंजा छाप, पंजाब है कांग्रेस के साथ. हम एक हैं, इरादे नेक हैं.’

मंगलवार को राजपुरा में राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘पंजाब को खतरे से बचाने के लिए एकजुटता के साथ आगे बढ़ना होगा, भाईचारे और प्यार के साथ चलना होगा. अगर पंजाब को बांट दिया गया, तो पंजाब कमजोर हो जाएगा. हमें एकजुट होकर पंजाब को कमजोर होने से बचाना होगा’. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, पंजाब हमारे लिए सिर्फ एक प्रदेश नहीं बल्कि हिंदुस्तान की आत्मा है, हम पंजाब में कभी नफरत नहीं फैला सकते.’ बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, ‘आज देशभर में बेरोजगारी है और इसका कारण है नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जो स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले, छोटे व्यापारी या किसान हैं उन पर आक्रमण किया है. ये आक्रमण तब हुआ जब नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी शुरू की.’

यह भी पढ़े: ‘पार्टी से बाहर रहकर बेहतर…’- कांग्रेस के पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार का पार्टी से इस्तीफा, नहीं बताया फ्यूचर प्लान

अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘केजरीवाल को जवाब देना चाहिए- कोरोना के समय AAP कहाँ गायब थी, दिल्ली के अस्पतालों में क्या हुआ और जनता को ऑक्सीजन किसने उपलब्ध करवाई. कांग्रेस पार्टी सभी की पार्टी है. हम सभी को साथ लेकर चलते हैं, सबकी बात सुनकर चलते हैं और हमारे पास अनुभव है. हम पंजाब को चलाना जानते हैं. हम Experimentation नहीं करते हैं, क्योंकि पंजाब में Experiment नहीं चलता.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह 2014 का एक किस्सा सुनाया. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘पंजाब का चुनाव है. बड़े-बड़े वादे भाजपा, आम आदमी पार्टी, अकाली दल के लोग कर रहे हैं. मुझे याद है 2014 में नरेंद्र मोदी जी आते थे, पगड़ी पहनते थे और फिर कहते थे दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार दे दूंगा. 15 लाख रुपये बैंक अकाउंट में डाल दूंगा. अब नहीं कहते हैं. अब पंजाब आते हैं तो रोजगार की बात नहीं करते हैं. कालेधन मिटाने की बात नहीं करते. अब भाजपा के लोग आते हैं तो ड्रग्स मिटाने की बात कहते हैं. कहते हैं कि अगर हमारी सरकार आएगी तो ड्रग्स के खिलाफ इंस्टिट्यूट बनाएंगे. अरे भइया… आपकी सरकार नहीं आने वाली. टाइम जाया क्यों करते हैं.’

यह भी पढ़े: साध्वी प्रज्ञा से ‘सेक्सटार्शन’ मामले में भरतपुर से दो सगे भाई गिरफ्तार, अश्लील वीडियो भेज मांगे थे पैसे

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘2013 में जब मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी में भाषण दिया था,  उस दौरान मैंने कहा था कि पंजाब के युवाओं के बीच सबसे बड़ा खतरा ड्रग्स है. तब भाजपा और अकाली दल के लोगों ने कहा कि राहुल गांधी बकवास कर रहा है. राहुल गांधी को कोई समझ नहीं है. पंजाब में ड्रग्स की कोई समस्या नहीं है. लेकिन फिर भी मैंने ये बात बोली, क्योंकि मैं सोच चमझकर बोला.’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘मेरे बारे में आप एक बात अच्छे से समझ लीजिए. मैं जो भी बोलता हूं वो सोच समझकर बोलता हूं. आपको अच्छा लगे या खराब लगे. मैं इस मंच से झूठे वादे नहीं करूंगा. आप मुझे 24 घंटे झूठा वादा करने के लिए बोल दो लेकिन मैं नहीं करूंगा. मुझे उसमें दिलचस्पी भी नहीं है. बहुत सारे लोग आपको झूठे वादे कर देंगे और उस सूची में मोदी जी, बादल जी, अरविंद केजरीवाल जी हैं. झूठे वादे सुनने हैं तो आप मोदी जी, बादल जी, केजरीवाल जी को सुनें.’

Leave a Reply