चार साल से युवा कर रहे हैं रोजगार के लिए इंतजार, न इन्हें भर्ती मिली और ना ही मिली कोई उम्मीद- गांधी: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी खबर, अक्सर अपनी ही सरकार के खिलाफ खुलकर बयानबाजी करने वाले पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर खोला मोर्चा, इस बार सांसद वरुण गांधी ने पुलिस भर्ती के मुद्दे को लेकर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर उठाये सवाल, वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘चार साल से बेरोजगार युवा कर रहे हैं इंतजार लेकिन, न इन्हें भर्ती मिली है और न ही कोई उम्मीद, युवा सोशल मीडिया पर लगातार उठा रहे हैं अपनी आवाज लेकिन नहीं है सुनवाई, यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का लगेगा आरोप, क्या यह अन्याय नहीं है?’ यह पहला मौका नहीं है जब वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है, किसान आंदोलन एवं बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर वर्ण रख चुके हैं अपनी बेबाक राय, यूपी विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी ही सरकार पर उठाए थे सवाल

वरुण गांधी ने फिर उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल
वरुण गांधी ने फिर उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल

Leave a Reply