‘गुजरात का सीएम कौन होना चाहिए?’- अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले जनता से मांगा सुझाव: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार ले रही है कई बड़े फैसले, पार्टी के दिग्गज नेता लगातार कर रहे हैं चुनावी राज्य गुजरात का दौरा और साध रहे हैं बीजेपी पर निशाना, इसी कड़ी में अब ‘आप’ ने लोगों से पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर जनता से मांगे सुझाव, आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गुजरात की जनता से पुछा- ‘गुजरात का सीएम कौन होना चाहिए?’ इसके लिए सुझाव मांगते हुए सीएम केजरीवाल ने एक नंबर और ईमेल आईडी भी की है जारी, केजरीवाल ने कहा- ‘बीजेपी ने पूछा ही नहीं जनता से, किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन हम जनता से पूछ कर ही लेते हैं फैसला, आज हम गुजरात की जनता से पूछते हैं कि आप किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, हम 4 नवंबर को बताएंगे कि गुजरात के लोग किसे बनाना चाहते हैं मुख्यमंत्री, लोग बदलाव और महंगाई बेरोजगारी से अब चाहते हैं राहत’

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

Leave a Reply