महाराष्ट्र में निवेशकों को नहीं शिंदे-फडणवीस सरकार पर भरोसा, गंवाई 22 हजार करोड़ डील- ठाकरे: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी खबर, गुजरात के हाथों में महाराष्ट्र ने गंवाई एक और बड़ी डील, 22,000 करोड़ रुपये की हवाई जहाज निर्माण इकाई पहले होने जा रही थी महाराष्ट्र में स्थापित, लेकिन अब ये चुनाव राज्य गुजरात के हाथों में है चली गई, अब इसे लेकर प्रदेश की सियासत है गरमाई हुई, उद्धव ठाकरे गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा पर साधा निशाना, आदित्य ठाकरे ने कहा- निवेशकों को नहीं है एकनाथ शिंदे-भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भरोसा,’ तो वहीं उद्धव गुट के प्रवक्ता अरविंद सावंत ने एक मीडिया समूह को दिए अपने बयान में कहा- ‘हाथ से इतनी बड़ी डील निकल जाने के बाद अब बनाये जा रहे हैं हास्यास्पद और झूठे बहाने, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार सत्तारूढ़ गठबंधन में बहुमत वाली भाजपा की है गुलाम, जिस तरह से वे अतीत और वर्तमान में काम करते रहे हैं, वह दिखाता है कि केंद्र और भाजपा महाराष्ट्र के है खिलाफ, परियोजनाओं के विकास के लिए महाराष्ट्र सबसे अनुकूल राज्य है, मुंबई है भारत की आर्थिक राजधानी’

ठाकरे के निशाने पर शिंदे सरकार
ठाकरे के निशाने पर शिंदे सरकार
Google search engine