CWC और संगठनात्मक नियुक्तियों के बाद होगा पायलट के रोल पर फैसला, खड़गे से मुलाकात के बाद मिले संकेत: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीती रोज 27 अक्टूबर को कांग्रेस के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर की लंबी चर्चा, खड़गे के अध्यक्ष का चार्ज संभालने के बाद हुई पायलट की इस मुलाकात के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने, बीते माह राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी बवाल की वजह के पीछे पायलट की भूमिका पर फैसला ही था, सूत्रों की मानें तो पायलट ने खड़गे को राजस्थान के सियासी हालात और चुनावी साल में बनने वाले समीकरणों पर दिया है फीडबैक, राजस्थान सरकार के कामकाज, अगले विधानसभा चुनाव और पिछले ढाई साल से पार्टी में ग्रास रूट स्तर पर संगठन के पदों पर नियुक्तियां नहीं होने के मुद्दे पर भी हुई है बात, अगले महीने तक होने वाली CWC और राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक नियुक्तियों के बाद आएगी राजस्थान की बारी, ऐसे में नवंबर-दिसंबर तक हो पाएगा पायलट के रोल पर फैसला, पायलट की गांधी परिवार से सितंबर में उनके भावी रोल पर पहले ही हो चुकी है चर्चा

img 20221029 122003
img 20221029 122003

Leave a Reply