केजरीवाल के पूर्व मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, देवी-देवताओं पर दिया था विवादित बयान: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कुछ समय पूर्व देवी-देवताओं पर विवादित बयान देने वाले दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को मिली जान से मारने की धमकी, गौतम ने किया दावा कि, ‘कुछ धर्मगुरु दे रहे हैं उन्हें जान से मारने की धमकी,’ राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा- ‘कुछ यू ट्यूब चैनल पर सरेआम ये धमकी दी जा रही है कि उनका गला काटने वाले को 50 लाख का दिया जाएगा इनाम,’ मामले की गंभीरता को देखते हुए राजेंद्र पाल ने इससे जुड़ा एक शिकायत पत्र राष्ट्रपति, गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस को दिया है, फिलहाल पुलिस कर रही है मामले की जांच, दरअसल,राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ प्रचार करने का लगा था आरोप, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से दे दिया था इस्तीफ़ा, राजेंद्र पाल गौतम रहे हैं सूबे की अरविंद केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री

राजेंद्र पाल को मिली जान से मारने की धमकी
राजेंद्र पाल को मिली जान से मारने की धमकी

Leave a Reply