TMC विधायक की पत्नी की लगी 1 करोड़ की लॉटरी तो BJP ने उठाए सवाल, लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

मैं कहता रहा हूं कि डियर, लॉटरी और टीएमसी के बीच है अंदरूनी संबंध, यह धन शोधन का है एक आसान तरीका, आम लोग टिकट खरीदते हैं लेकिन जीतते हैं टीएमसी के नेता, लॉटरी के जरिये TMC बना रही है कालेधन को सफेद- सुवेंदु अधिकारी, मेरी पत्नी को लेकर राजनीतिक हमले नहीं है जायज क्योंकि राजनीति से उनका नहीं है कुछ भी लेना देना- विवेक गुप्ता

'TMC लॉटरी के जरिये बना रही है कालेधन को सफेद'
'TMC लॉटरी के जरिये बना रही है कालेधन को सफेद'

Politalks.News/WestBengal. पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों की शांति के बाद से प्रदेश की सियासत एकबार फिर गरमा गई है. लेकिन इस बार TMC और बीजेपी के आमने सामने आने का मुद्दा राजनीति से बिलकुल परे है. टीएमसी विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी ने 1 करोड़ रूपये की बंपर लॉटरी जीती है. लेकिन अब इसे लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने अब इसे लेकर TMC के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेता ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि, ‘सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लॉटरी के जरिये कालेधन को सफेद बना रही है.’ तो वहीं TMC विधायक की विवेक गुप्ता का कहना है कि ‘उनकी पत्नी पर राजनीतिक हमले अनुचित हैं क्योंकि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.’ फिलहाल दोनों दलों की तरफ से वार पलटवार का खेल जारी है. ऐसे में प्रदेश की सियासत का गरमाना तय है.

दरअसल जोरासांको से TMC विधायक तृणमूल विवेक गुप्ता की पत्नी रुचिका गुप्ता ने 31 अगस्त 2022 को डियर लॉटरी में 1 करोड़ रुपए का इनाम जीता था. रूचिका गुप्ता की लॉटरी जीतने की खबर स्थानीय अखबार में भी छपी थी. लेकिन अब इसे लेकर बीजेपी ने TMC के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी विधायक एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं कहता रहा हूं कि डियर, लॉटरी और टीएमसी के बीच अंदरूनी संबंध है. यह धन शोधन का एक आसान तरीका है. आम लोग टिकट खरीदते हैं लेकिन टीएमसी के नेता बंपर इनाम जीतते हैं. पहले अनुब्रत मंडल ने जैकपॉट जीता और अब टीएमसी विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी ने 1 करोड़ जीते हैं.’ TMC पर निशाना साधते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, ‘मैं इस चिंताजनक मुद्दे पर बोलता रहा हूं और आगे भी बोलता रहूंगा.’

यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद की अधिकारी के साथ बदसलूकी दिल्ली की जनता को नहीं आई रास, लगाई जमकर क्लास

सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि, ‘पश्चिम बंगाल के गरीब लोगों को आसान तरीके से पैसा जीतने का लालच देकर फुसलाया जा रहा है और वे इसके आदी हो रहे हैं. आसान पहुंच के साथ वे इन टिकटों पर अपनी गाढ़ी कमाई खर्च कर रहे हैं और भ्रष्ट टीएमसी नेता उनके खर्च पर लाभ उठा रहे हैं.’ इस मामले को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है. पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, ‘बंगाल में डियर लॉटरी का एक बड़ा बाजार है लेकिन यह अनियमित है. खेल में गंभीर अनियमितताएं हैं और बेइमानी के तरीकों को अपनाया गया है, जिसकी पूरी तरह से जांच की जरूरत है.

बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, ‘लॉटरी कंपनी टीएमसी पार्टी से मिल गई है दोनों अनियंत्रित कुटिल तरीकों से उत्पन्न करोड़ों की राशि अपने नाम कर रहे हैं. टीएमसी ने लोगों को लूटने का एक और तरीका खोज लिया है. इस बार लॉटरी टिकट खरीदने वालों को धोखा दिया जा रहा है.’ वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा लगाए जा रह आरोपों का TMC विधायक विवेक गुप्ता ने भी जवाब दिया है.

 

विवेक गुप्ता का कहना है कि, ‘मेरी पत्नी को लेकर राजनीतिक हमले जायज नहीं है क्योंकि राजनीति से उनका कुछ भी लेना देना नहीं है. यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है कि वह धन का क्या करेंगी. जैसा कि वह धर्मार्थ संगठनों से जुड़ी हुई है, इसलिए परोपकारी गतिविधियों के लिए भी इसे खर्च कर सकती है. मुझे नहीं पता था कि मैं एक दूसरे राज्य, बीजेपी की सरकार वाले नागालैंड की ओर से संचालित लॉटरी को प्रभावित करने के लिए इतना प्रभावशाली था.’

यह भी पढ़े: स्टांप पेपर पर बेटियों की नीलामी रोकने में लाचार CM गहलोत सत्ता बचाने के षड्यंत्रों में हैं व्यस्त- राठौड़

इसके इत्तर बांग्ला के एक अखबार में लॉटरी विजेता तृणमूल विधायक की पत्नी की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने बताया था कि ‘जब उन्हें पता चला कि उन्होंने डियर लॉटरी में इनाम जीता है. यह उनके लिए अविश्वनीय है.’ श्रीमती गुप्ता ने बताया कि, ‘उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनके बैंक में 1 करोड़ रुपए होंगे. ऐसे अवसर मिलने के कारण वे लॉटरी कंपनी की आभारी हैं.’ रुचिका गुप्ता की लॉटरी जीतने की खबर अखबार में उनके फोटो के साथ छपी थी.

Leave a Reply